जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कोरोना अब कमजोर पड़ता नजर आ रहा है लेकिन अप्रैल-मई में यही कोरोना काफी खतरनाक हो गया था। आलम तो यह रहा कि लोग ऑक्सीजन और बेड की कमी की वजह से दम तोड़ रहे हैं।
हालांकि राज्य सरकारों ने कुछ कड़े कदम उठाये तब जाकर कोरोना की दूसरी लहर कम हो सकी है। उधर देश अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम पांच बजे देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी गई है।
सरकार से मिली जानकारी के अनुसार पीएम लोगों से सावधानी बरतने को फिर से कह सकते हैं। इसके आलावा वैक्सीनेशन को लेकर भी कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं।
बता दें कि अप्रैल-मई में कोरोना के करीब चार लाख के केस आते नजर आये लेकिन अब नए केस की संख्या एक लाख तक पहुंची है, जबकि एक्टिव केस की संख्या 15 लाख से नीचे आ गई है।
कई राज्यों में अब भी लॉकडाउन लगा हुआ लेकिन अनलॉकिंग की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।