Tuesday - 29 October 2024 - 10:11 AM

महुआ मोइत्रा के आरोपों पर राज्यपाल धनखड़ ने क्या कहा?

जुबिली न्यूज डेस्क

पश्चिम बंगाल में छिड़े सियासी घमासान के बीच प्रदेश के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के भाई-भतीजावाद के आरोपों का जवाब दिया है। उन्होंने आरोपों को तथ्यात्मक रूप से गलत बताया है।

धनखड़ ने कहा कि ‘राजभवन के निजी स्टाफ में आफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) पद पर नियुक्त 6 लोगों में से कोई भी उनका नजदीकी रिश्तेदार नहीं है। यह लोग तीन अलग-अलग राज्यों और चार भिन्न जातियों से हैं।’

ये भी पढ़े:  दिल्ली में खुली दुकानें, मेट्रो भी चली

सोमवार सुबह राज्यपाल धनखड़ ने अपने ट्वीट में कहा, “ओएसडी के तौर पर नियुक्तलोगों में से कोई उनके करीबी परिवार का हिस्सा नहीं है और चार लोग उनकी जाति या राज्य के नहीं हैं।”

राज्यपाल ने दावा किया कि यह आरोप बंगाल में कानून-व्यवस्था के चिंताजनक परिदृश्य से ध्यान भटकाने की रणनीति है।

रविवार को टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने अपने एक ट्वीट में सूची के साथ आरोप लगाया था कि राज्यपाल ने अपने छह करीबी लोगों और रिश्तेदारों को ओएसडी के तौर पर नियुक्त किया है।

ये भी पढ़े: बंगाल : महुआ मोइत्रा ने किसको ‘अंकलजी’ कहकर संबोधित किया

ये भी पढ़े: फेसबुक पर लौटने में दिलचस्पी नहीं ले रहे ट्रंप 

मोइत्रा की ओर से साझा की गई सूची के अनुसार, राज्यपाल के ओएसडी अभ्युदय शेखावत, ओएसडी-समन्वय अखिल चौधरी, ओएसडी-प्रशासन रुचि दुबे, ओएसडी-प्रोटोकॉल प्रशांत दीक्षित, ओएसडी-आईटी कौस्तव एस वलिकर और नवनियुक्त ओएसडी किशन धनखड़ का नाम था।

टीएमसी सांसद मोइत्रा ने कहा था कि ‘अभ्युदय शेखावत, धनखड़ के बहनोई के बेटे है तो रुचि दुबे उनके पूर्व एडीसी मेजर गोरांग दीक्षित की पत्नी और प्रशांत दीक्षित भाई हैं। वलिकर, धनखड़ के मौजूदा एडीसी जनार्दन राव के बहनोई हैं जबकि किशन धनखड़ राज्यपाल के एक और करीबी रिश्तेदार हैं।’

मोइत्रा ने पश्चिम बंगाल की कानून-व्यवस्था को लेकर चिंता जताने से संबंधित धनखड़ के ट्वीट पर भी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “अंकलजी पश्चिम बंगाल की चिंताजनक स्थिति सुधर जाएगी अगर आप क्षमा-याचना करके वापस दिल्ली चले जाएं और कोई दूसरी नौकरी तलाश लें।”

दरअसल रविवार को राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने अपने ट्वीट में चुनाव बाद की हिंसा के संदर्भ में राज्य की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए थे।

उन्होंने मुख्य सचिव हरेकृष्ण द्विवेदी का इस मुद्दे पर सोमवार शाम राजभवन बुलाया है। उसके बाद ही महुआ ने उक्त आरोप लगाया।

ये भी पढ़े:CM केजरीवाल ने PM मोदी से पूछ लिया बड़ा सवाल  

ये भी पढ़े: UP: अब सिर्फ चार जिलो में हैं कोरोना कर्फ्यू  

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com