जुबिली न्यूज डेस्क
देश में कोरोना का तांडव कम होता दिख रहा है। पिछले कई दिनों से लगातार कोरोना संक्रमण के नये मामलों में गिरावट देखी जा रही है। हालांकि कोरोना से मरने वालों को आंकड़ा अब भी चिंताजनक बना हुआ है।
देश में बीते 24 घंटों में 1,00,636 नए मामले आए हैं तो वहीं 1,74,399 लोग ठीक होकर अपने घर गए।
बीते दो माह में पहली बार ऐसा हुआ है जब 24 घंटों में इतने कम कोरोना के नए मामले आए हैं, लेकिन पिछले 24 घंटों में 2427 लोगों की मौत हुई है। मौतों का आंकड़े अभी भी डरावने हैं।
भारत में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या में भी बड़ी राहत मिली है। एक तरफ नए केसों का आंकड़ा 1 लाख पर आ गया है तो सक्रिय मामलों की संख्या 14 लाख पर आ गई है। पिछले एक दिन में ही एक्टिव केसों की संख्या में 76,190 की कमी आई है।
ये भी पढ़े:CM केजरीवाल ने PM मोदी से पूछ लिया बड़ा सवाल
ये भी पढ़े: UP: अब सिर्फ चार जिलो में हैं कोरोना कर्फ्यू
कोरोना वायरस से राहत का अनुमान इस बात से भी लगा सकते हैं कि पिछले 25 दिनों से नए मामलों के मुकाबले रिकवर होने वाले लोगों की संख्या अधिक है। इसके अलावा रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ते हुए 93.94 प्रतिशत पर आ गया है।
फिलहाल वीकली पॉजिटिविटी रेट भी 6.21 फीसदी है। वहीं डेली पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह आंकड़ा 6.34 फीसदी ही रह गया है।
बीते चौदह दिनों से लगातार यह आंकड़ा 10 फीसदी से कम बना हुआ है। इस बीच वैक्सीनेशन ने भी रफ्तार पकड़ी है। देश में अब तक 23.27 करोड़ कोरोना टीके लगाए जा चुके हैं।
ये भी पढ़े: बंगाल : महुआ मोइत्रा ने किसको ‘अंकलजी’ कहकर संबोधित किया