जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। झारखंड में जमीनी विवाद को लेकर एक बेहद रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदारत सामने आ रही है। दरअसल यहां पर 19 साल की एक युवती के साथ बर्बरता की सारी हादी तब पार कर दी गई जब युवती को कुछ दबंगों ने जिंदा दीवार में चुनवा दिया।
आलम तो यह रहा कि युवती चिल्लाती रही और मदद की गुहार की लगाती रही लेकिन किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश तक नहीं की।
हालांकि मौके पर किसी तरह से पुलिस पहुंचक इस युवती की जान जरूर बचा ली है। पूरा मामला कोडरमा के जयनगर थाना क्षेत्र के योगिया टिलहा गांव का बताया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक जमीन पर कुछ दबंग कब्जा करना चाहते थे। इसी के तहत दबंगों ने दूसरे पक्ष की युवती को पहले कमरे में बंद किया और फिर बाहर से दीवार खड़ी कर दी।
आलम तो यह रहा कि युवती इसी हालत में करीब छह घंटे तक अंदर बंद रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने देर किये बगैर दीवार को तोड़कर इस युवती को बचा लिया है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दीवार तोड़कर युवती को बाहर निकाला… इसके बाद उसका मेडिकल चेकअप कराया गया…
मामला काफी पुराना है। यहां पर लड़की के पिता किशोर पंडित का गांव के विनोद पंडित से लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। आरोप है कि किशोर पंडित और उसकी पत्नी जब घर पर मौजूद नहीं थे।
तभी विनोद पंडित समेत 5-6 लोग पहुंच गए। युवती घर पर अकेली थी और इन लोगों ने युवती को जबरन कमरे में बंद कर बाहर दीवार खड़ी कर दी। इस दौरान युवती काफी चिल्लाती रही और मदद की गुहार लगाती रही लेकिन आरोपी ने एक नहीं सुनी और दीवार खड़ी करने में लगे रहे।
मामला प्रकाश में आने के बाद किसी ने फौरन पुलिस को इस बात की जानकारी दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने दीवार को तोड़ा और लड़की को बचाया है। बताया जा रहा है कि इस मामले में एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।