जुबिली न्यूज डेस्क
कोरोना वैक्सीन सर्टिफिकेट पर अब तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर लगी दिख रही थी। लेकिन अब कुछ राज्यों ने वैक्सीन सर्टिफिकेट पर मुख्यमंत्री की तस्वीर लगवाया है। राज्यों का तर्क है कि जब वैक्सीन का खर्चा राज्य सरकार वहन कर रही है तो तस्वीर भी मुख्यमंत्री की लगेगी।
पश्चिम बंगाल सरकार भी 18 से 44 साल की उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन के बाद सीएम ममता बनर्जी की फोटो लगा सर्टिफिकेट जारी कर रही है।
यह भी पढ़ें : …तो क्या बंगाल में अभी पिक्चर बाकी है?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक सरकारी अधिकारी ने कहा है कि राज्य सरकार ये वैक्सीन अपने संसाधनों से कंपनी से सीधे खरीद रही है, इसलिए वैक्सीन सर्टिफिकेट पर ममता बनर्जी की फोटो लगाई जा रही है।
यह भी पढ़ें : ब्रिटेन में फिर तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
यह भी पढ़ें : कोरोना की अगली लहर के लिए क्या है चेतावनी
यह भी पढ़ें : एक बार फिर चीन ने कहा-वुहान लैब में अब तक कोई संक्रमित नहीं
देश के अन्य राज्यों की तरह ही पश्चिम बंगाल में भी वैक्सीन पाने वाले 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को जो सर्टिफिकेट दिया जा रहा है, उस पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर लगी रहती है, लेकिन अब 18 से 44 साल के उम्र की लोगों को जो सर्टिफिकेट दिया जा रहा है उसमें मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तस्वीर लगाई गई है।
राज्य सरकार के आवास मंत्री फिरहाद हाकिम ने इस कदम को सही ठहराते हुए कहा कि 18 साल से 44 साल की उम्र के लोगों को केंद्र सरकार की तरफ से वैक्सीन नहीं दिया जा रहा है और इस पर होने वाला खर्च राज्य सरकार वहन कर रही है। इसलिए वैक्सीन सर्टिफिकेट पर मुख्यमंत्री की तस्वीर लगाई जाएगी।
यह भी पढ़ें : गहलोत के सामने भिड़े दो मंत्री, जानिए फिर क्या हुआ?
यह भी पढ़ें : बोर्ड परीक्षाएं रद्द करने पर हुआ सर्वे तो आये चौकाने वाले आंकड़े
उन्होंने कहा, “वैक्सीन के बैच नंबर से लेकर कोविड रजिस्ट्रेशन नंबर तक, टीकाकरण से जुड़ी सभी सूचनाएं वैक्सीन सर्टिफिकेट पर होंगी. इसके अलावा मुख्यमंत्री का एक विशेष संदेश भी होगा।”
आवास मंत्री ने कहा कि इसमें कोई असामान्य बात नहीं है क्योंकि पंजाब, छत्तीसगढ़ और झारखंड में पहले से ही 18 से 44 साल की उम्र के लोगों को वैक्सीन के बाद ऐसे ही सर्टिफिकेट जारी किए जा रहे हैं जिनमें उन राज्यों के मुख्यमंत्रियों की तस्वीर लगी है।