जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के नए मामलों में लगातार गिरावट जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1268 मामले सामने आए। इस दौरान 108 मरीजों की मौत हो गई जबकि 4260 लोग कोरोना से रिकवर हुए। प्रदेश में अब 25,546 कोरोना एक्टिव केस हैं।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक यूपी में 1268 लोग कोरोना से संक्रमित हुए। इसके साथ ही प्रदेश में अब कोरोना मरीजों की कुल संख्या 16,95,260 हो गई है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 108 और कोरोना मरीजों की मौत हो गई।
ये भी पढ़े:UP Board ने भी रद्द की 12वीं की परीक्षा, डिप्टी सीएम ने किया ऐलान
ये भी पढ़े: मायवती के करीबी ये नेता क्यों हुए BSP से बाहर
कानपुर नगर में 10, गोरखपुर में 9, अमरोहा में 8 प्रयागराज में 7, लखनऊ और मेरठ में 6-6 मरीजों की मौत हुई। प्रदेश में अब कुल मृतक मरीजों की संख्या 20,895 पहुंच गई है।
बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 4,260 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं और इस तरह प्रदेश में स्वस्थ होने वाले रोगियों की संख्या 16,48,771 हो गयी है। प्रदेश में इस समय 25,546 मरीजों का इलाज चल रहा है।
इस बीच एक सरकारी बयान में अपर मुख्य सचिव, सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि कोरोना महामारी की लड़ाई में प्रदेश की स्थिति लगातार बेहतर हो रही है।