जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. अपनी ही शादी में जयमाल से पहले रिवाल्वर से हर्ष फायरिंग करने वाली दुल्हन के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है. पुलिस रिवाल्वर का लाइसेंस निरस्त करने की तैयारी भी कर रही है.
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के लक्ष्मणपुर गाँव में बारात आयी तो जयमाल के लिए स्टेज पर चढ़ रही दुल्हन रूपा पाण्डेय रिवाल्वर से हवा में फायरिंग करती नज़र ई. फायरिंग के बाद दूल्हा ने दुल्हन का हाथ पकड़ा और दुल्हन स्टेज पर चढ़ गई. यह वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया.
वीडियो वायरल होने के बाद जेठवारा पुलिस सक्रिय हुई. पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो पता चला कि रिवाल्वर दुल्हन के चाचा रामवास पाण्डेय का है. पुलिस ने दुल्हन के साथ ही उसके पिता और चाचा के खिलाफ भी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस अब उस रिवाल्वर का लाइसेंस रद्द कराने जा रही है.
वीडियो साभार यूट्यूब
पुलिस का कहना है कि रामवास पाण्डेय ने अपनी भतीजी को खुद ही अपना रिवाल्वर हर्ष फायरिंग के लिए दिया था. हर्ष फायरिंग के वक्त वह खुद भी मौके पर मौजूद थे. अदालत ने शादियों में हर्ष फायरिंग पर रोक लगा रखी है इसके बाद भी प्रतापगढ़ में अदालती आदेश को धता बताया गया.
यह भी पढ़ें : कांग्रेस हाईकमान ने सिद्धू को अचानक दिल्ली बुलाया तो…
यह भी पढ़ें : …तो क्या इस बारिश में डूब जायेगी नीतीश सरकार की नाव
यह भी पढ़ें : झारखंड के लिए आन्दोलन करने वालों को नौकरी और पेंशन देगी हेमंत सरकार
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : यहाँ मर गया एक महानगर वहां आंकड़ों में सुधार है
अपनी ही शादी में हवाई फायरिंग कर जश्न मनाती दुल्हन का वीडियो वायरल होने के बाद दुल्हन का पूरा परिवार टेंशन में आ गया है. पुलिस ने दुल्हन के खिलाफ उसके पिता और चाचा के साथ मुकदमा दर्ज कर लिया है.