जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। यूपी में दूसरे दिन भी नए संक्रमण के केस डेढ़ हजार से नीचे मिले हैं। 97% के करीब रिकवरी रेट हो गया है। कोरोना के चरम से सक्रिय केसेज में करीब 90 फीसद की कमी आई है।
उत्तर प्रदेश में कोरोना का असर अब बेहद कम हो चुका है। यूपी में दो महीने बाद पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे कम 1317 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 5625 लोगों ने कोरोना को मात दी है। प्रदेश में अब रिकवरी रेट 96.2% हो चुकी है। 24 घंटे के दौरान पाजिटिविटी रेट 0.4% रही।
ये भी पढ़े:गोवा सरकार ने कहा- तरुण तेजपाल मामले में फिर से चले मुकदमा
ये भी पढ़े: दिल्ली में बाबा रामदेव के खिलाफ डॉक्टरों का विरोध-प्रदर्शन
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है और इस समय राज्य में ऐसे मरीजों की संख्या घटकर 32,578 हो गई है जो 30 अप्रैल के सक्रिय मरीजों 3,10,783 की तुलना में 89.51% कम है। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,92,805 हो गई है।
ये भी पढ़े:विस चुनाव में भाजपा 300 से अधिक सीट लेकर फिर बनाएगी सरकार : केशव
ये भी पढ़े: एक महीने में 17 बार बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमत, बना नया रिकॉर्ड
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में नए मरीजों की तुलना में स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है और पिछले 24 घंटे में मिले 1317 नए मरीजों के सापेक्ष 5625 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। राज्य में अब तक 16,39,572 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
24 अप्रैल के दौरान आए रिकॉर्ड 38055 केस की तुलना में आज यह घटकर 1317 पर आ गए। कल यह संख्या 1497 थी। दूसरे भी संक्रमण के मामले डेढ़ हजार से नीचे रहे। इस तरह सक्रिय केस घटकर 32578 पर आ गए। कल यह संख्या 37044 थी। रिकवरी रेट सुधरकर 96.9 फीसद हो गई। कल यह 96.6 फीसद थी।