Wednesday - 30 October 2024 - 1:30 AM

यूपी पुलिस में दरोगा बनना चाहते हैं तो ऐसे करें आवेदन

जुबिली न्यूज़ ब्यूरो

नई दिल्ली. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड ने सब इन्सपेक्टर के 9500 पदों की भर्ती के लिए आवेदन करने की तारीख 16 दिन बढ़ा दी है. पहले इन पदों के लिए आवेदन की तारीख 30 मई थी जिसे अब बढ़ाकर 15 जून 2021 कर दिया गया है. सब इंस्पेक्टरों के इन पदों पर भर्ती के लिए सरकार ने 25 फरवरी को आवेदन मांगे थे. सब इन्सपेक्टर बनने की चाह रखने वाले uppbpb.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

आवेदक अपनी ई-मेल आईडी और मोबाइल फोन के ज़रिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए वह uppbpb.gov.in पर जाकर यूपी पुलिस एसआई भर्ती 2021 के लिंक पर क्लिक करें. इस वेबसाईट पर New User पर जाएं. यहाँ अपना आवश्यक विवरण भरें. साथ ही अपनी ई-मेल आईडी और मोबाइल नम्बर भी डालें. इसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी मिलेगा. ओटीपी दर्ज करें और सत्यापन की घोषणा करें. इसके साथ ही आपका रजिस्ट्रेशन का काम कम्प्लीट हो जाएगा.

रजिस्ट्रेशन होते ही आपके मोबाइल पर रजिस्ट्रेशन नम्बर और पासवर्ड पहुँच जायेगा. भर्ती परीक्षण में शामिल होने का शुल्क जमा किये जाने के बाद मेल आईडी पर रसीद पहुँच जायेगी.

यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र से माँगा नीतिगत दस्तावेज़

यह भी पढ़ें : इस कंस्ट्रक्शन कम्पनी ने जो बनाया वो ढह गया

यह भी पढ़ें : तमिलनाडु की राजनीति में फिर वापसी करने वाली हैं शशिकला

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : यहाँ मर गया एक महानगर वहां आंकड़ों में सुधार है

सब इंस्पेक्टर की भर्ती परीक्षा ऑनलाइन होगी. फाइनल लिस्ट मेडिकल परीक्षा के बाद आयेगी. चयनित अभ्यार्थियों की सूची आधिकारिक वेबसाईट पर पोस्ट कर दी जायेगी.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com