Monday - 28 October 2024 - 2:58 AM

मोदी सरकार 2.0 के 2 साल हुए पूरे, आज गांवों में जाएंगे भाजपा नेता

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। केंद्र की भाजपा नीत नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल को आज दो साल हो गए हैं। पिछले बार की तरह इस बार भी दूसरी वर्षगांठ कोविड महामारी की छाया में मनाई जाएगी।

पिछले कुछ महीनों में देश में कोविड-19 के कारण हालात काफी परेशानी भरे रहे। सार्वजनिक रूप से लोगों की परेशानी को देखते हुए सरकार की दूसरी वर्षगांठ के मौके पर भाजपा ने अपनी गतिविधियों को सामाजिक कल्याण के कार्यों तक सीमित रखने का फैसला किया है।

ये भी पढ़े: देश में 3 हफ्तों में आधे हुए कोरोना के नए मामले

पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को देशभर के कम से कम एक लाख गांव तक पहुंचने को कहा है। पिछले साल भी भाजपा के नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों ने ऑनलाइन रैलियां की थीं और जनता को सरकार की उपलब्धियों के बारे में अवगत कराया था।

राजनीतिक मामलों पर नजर रखने वाले लोगों का मानना है कि सरकार के महामारी से निपटने और जारी टीकाकरण अभियान को लेकर उठाए गए कदमों पर जनता का अधिक ध्यान रहेगा, कम से कम निकट भविष्य में जनता के दिमाग पर इसका प्रभाव रहेगा।

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से तैयार योजना के मुताबिक 30 मई को पार्टी के नेता 1 लाख गांवों का दौरा करेंगे। इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ता गांवों में लोगों को मास्क, सैनिटाइजर और राशन जैसी जरूरी चीजों की किट मुहैया कराएंगे और लोगों को वायरस से बचने के लिए जागरुक करेंगे।

यही नहीं केंद्रीय मंत्रियों को भी कम से कम दो गांवों का दौरा करने को कहा गया है। यदि मंत्रियों के लिए व्यक्तिगत तौर पर पहुंचना संभव नहीं हो पाता है तो उन्हें वीडियो मीटिंग का आदेश दिया गया है।

भाजपा का अपने नेताओं को संकट के इस समय में जनता के बीच पहुंचने का निर्देश देना यही दर्शाता है। महामारी से निपटने को लेकर विपक्षी दलों के हमलों का सामना कर रही मोदी सरकार ने शनिवार को कोविड-19 से अनाथ हुए बच्चों की निगरानी, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं समेत अन्य उपायों को लेकर कदमों की घोषणा की, जिसका उद्देश्य महामारी के कारण उपजीं चिकित्सीय एवं आर्थिक चुनौतियों से निपटने का खाका पेश करना था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com