जुबिली स्पेशल डेस्क
मौजूदा समय में बॉलीवुड के कई बड़े सितारे सोशल मीडिया के जरिये लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाते नजर आ रहे हैं। बता दें कि कोरोना और लॉकडाउन की वजह से फिल्म जगत को काफी नुकसान उठाना पड़ा है।
हालांकि बॉलीवुड के कई बड़े एक्ट्रर व एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया का रूख किया है। ऐसे में बॉलीवुड के कई बड़े सितारें सोशल मीडिया पर अब धमक देखने को मिल रही है। चाहे वो नोरा फातेही हो या फिर सनी लियोनी।
इन सितारों ने सोशल मीडिया पर अपने फोटो और वीडियो से लोगों के बीच अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज करायी है। अगर बात नोरा फातेही और सनी लियोनी की जाये तो दोनों एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहती है।
इस वजह से दोनों एक्ट्रेस अपनी फोटो और वीडियो अक्सर पोस्ट करती है। लोगों में भी इनकी फोटो और वीडियो देखने की होड़ देखी जा सकती है।
बात अगर पंजाबी मॉडल और एक्ट्रेस सोनम बाजवा की जाये तो उनकी बोल्ड एंड ग्लैमरस फोटोज इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
सोनम बाजवा सोशल मीडिया पर खासकर इंस्टाग्राम पर खूब एक्टिव रहती है। उनका हॉट अवतार देखने के लिए फैंस भी काफी बेताब नजर आते हैं।
सोनम बाजवा सोशल मीडिया पर कभी अपने ट्रेडिशनल लुक, कभी ग्लैमरस तो कभी बोल्ड अवतार के लिए अक्सर चर्चा में आ जाती है।
इतना ही नहीं सोनम बाजवा अपनी बोल्ड अदाओं और ड्रेसिंग सेंस के लिए उन्हें खूब पसंद किया जाता है। जानकारी के अनुसार इंस्टाग्राम पर सोनम बाजवा के 6 करोड़ से भी ज्यादा फॉलोअर्स है और इस वजस सोशल मीडिया पर वो सबसे ज्यादा एक्टिव रहती है। इसके साथ वो सोशल मीडिया पर अपनी फोटो और वीडियो पोस्ट करती है।