जुबिली न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाले विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर उन्हें याद किया।
सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर मोदी ने सारवरकर को याद करते हुए लिखा-”आजादी की लड़ाई के महान सेनानी और प्रखर राष्ट्रभक्त वीर सावरकर को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन।”
मोदी के इस ट्वीट पर थोड़े ही समय में कमेंट्स की बाढ़ आ गई। जहां कुछ लोगों ने विनायक दामोदर सावरकर को महान नेता कहा, तो वहीं बड़ी संख्या में लोगों ने सावरकर को स्वतंत्रता सेनानी मानने के दावों पर सवाल खड़े कर दिए।
आजादी की लड़ाई के महान सेनानी और प्रखर राष्ट्रभक्त वीर सावरकर को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन।
— Narendra Modi (@narendramodi) May 28, 2021
विनायक दामोदर सावरकर का जन्म 28 मई 1883 को महाराष्ट्र के नासिक के भगूर गांव में हुआ। 1937 में वह हिन्दू महासभा के अध्यक्ष भी चुने गए थे। उन्हें वीर सावरकर के नाम से भी जाना जाता है। नासिक के कलेक्टर की हत्या के आरोप में अंग्रेजों ने सावरकर को सन 1911 में काले पानी की सजा सुनाई थी।
यह भी पढ़ें : टीका लगाने वाला दुनिया का दूसरा देश बना भारत
यह भी पढ़ें : दुनिया के सबसे अनोखे बॉर्डर के बारे में कितना जानते हैं आप?
सावरकर की जयंती के मौके पर शिवसेना के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद संजय राउत ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी और उन्हें भारत रत्न तक करार दे दिया। मराठी में किए गए ट्वीट में राउत ने वीर विनायक दामोदर को नमस्कार करते हुए वंदे मातरम भी लिखा।
क्या बोले यूजर्स?
मोदी के ट्वीट पर लोगों ने जमकर कमेंट किया। दिल्ली सीएम केजरीवाल की सोशल मीडिया टीम संभालने वाले विजय फुलारा ने कहा, “अंग्रेजों से 6 बार लिखित में माफी मांगने वाला सावरकर वीर कैसे?” वहीं, ट्विटर हैंडल @tamrakarbk ने लिखा, “अंग्रेजों से 6 बार माफी मांगने वाला उतना ही वीर है जितना लाखों के सूट बूट पहनने वाला फकीर है। हिपोक्रेसी की भी सीमा होती है।”
दूसरी तरफ कई यूजर्स ने सावरकर को याद भी किया। सुनील मिश्रा नाम के यूजर ने कहा, “काला पानी की सजा भी जिनके दृढ निश्चय और संकल्प को ना तोड़ सकी, ऐसे वीर सावरकर जी के जन्मदिन पर उन्हें मेरा नमन। उनका नाम देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों में सदैव अंकित रहेगा, और उनका जीवन देश के लिये एक प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा।”
यह भी पढ़ें : जानिये मौत के कितनी देर बाद तक शरीर में एक्टिव रहता है कोरोना
यह भी पढ़ें : कोरोना : तीसरी लहर से बच्चो को बचाने की तैयारियां तेज़