जुबिली न्यूज डेस्क
कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर बढ़ते विवाद के बीच अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने इंटेलिजेंस एजेंसियों को आदेश दिया है कि वे इस बात की जांच करें कि कोरोना वायरस कहां से आया। उन्होंने तीन महीनों के भीतर इसकी रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बयान जारी कर अमेरिकी इंटेलिजेंस एजेंसियों से कहा कि वे ‘अपने प्रयास तेज करें और 90 दिनों के भीतर इसकी रिपोर्ट पेश करें’।
कोरोना वायरस संक्रमण का सबसे पहला मामला 2019 के आखिरी में चीन के वुहान शहर में सामने आया था। तब से लेकर अब तक दुनिया भर में इसके 16 करोड़ 80 लाख से ज़्यादा मामले दर्ज किए जा चुके हैं और कम से कम 35 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।
चीनी प्रशासन ने शुरू में सामने आए संक्रमण के मामलों का संबंध वुहान की एक सीफूड मार्केट से पाया था। वैज्ञानिकों का मानना है कि यह वायरस जानवरों से इंसानों में पहुंचा है।
यह भी पढ़ें : एंटीगा एंड बारबूडा के पीएम ने कहा-मेहुल चोकसी को भेज दिया जायेगा भारत
यह भी पढ़ें : जानिए, यूपी बोर्ड परीक्षा पर कब आयेगा फैसला
यह भी पढ़ें : सौ मीटर से लम्बी लाइन लगी तो तो वाहन से टोल नहीं वसूल पाएंगे टोल प्लाज़ा
कोरोना वायरस को लेकर चीन कई देशों के निशाने पर रहा है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप तो सार्वजनिक मंच से कोरोना वायरस को चीनी वायरस कहते थे।
हाल ही में अमेरिका के एक अखबार ने अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट के हवाले से खबर प्रकाशित किया था जिसमें कहा गया था कि कुछ ऐसे सबूत हैं जो इस ओर इशारा करते हैं कि यह वायरस चीन की एक प्रयोगशाला से लीक हुआ है।
हालांकि चीन ने इन खबरों को खारिज करते हुए कहा है कि यह वायरस अमेरिका की किसी लैब से निकला है।
यह भी पढ़ें : कोरोना जांच के लिए अमेरिका ने चीन को फिर घेरा
यह भी पढ़ें : बदमाशों ने मारी डॉक्टर के सर में गोली, हालत गंभीर
यह भी पढ़ें : दस लाख डालर की रकम भी इस भारतीय की ईमानदारी को चैलेन्ज नहीं कर पाई