जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना नेगेटिव हो चुके मरीजों के लिए नया आदेश जारी किया है। नए आदेश के मुताबिक कोविड निगेटिव होने के बाद पोस्ट कोविड दिक्कतें झेल रहे मरीजों का फ्री में इलाज होगा।
यूपी सरकार ने ये फैसला तब लिया है जब कई मरीजों को कोरोना से ठीक होने के बाद भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विशेषज्ञों ने भी इस बाबत साफ कहा है कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों का भी ध्यान रखना होगा।
ये भी पढ़े: वैक्सीन की कमी को लेकर प्रियंका ने सरकार से पूछे ये सवाल
ये भी पढ़े: फेफड़ों में संक्रमण के बाद आज़म खां फिर आईसीयू में शिफ्ट
ये भी पढ़े: कोरोना जांच के लिए अमेरिका ने चीन को फिर घेरा
ये भी पढ़े: CM योगी के ट्रिपल टी माडल से UP में कोरोना बेदम
उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के प्रबंधन के लिए गठित टीम-9 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश देते हुए कहा, टेस्ट, ट्रेस और ट्रीट के मंत्र के अनुरूप कोरोना के खिलाफ हमारी रणनीति कारगर सिद्ध हो रही है। कोविड टेस्टिंग भी तेज हो रही है साथ ही दैनिक केस में भी कमी आती जा रही है और रिकवरी दर बेहतर हो रही है। वर्तमान में प्रदेश में कुल 62,271 एक्टिव कोरोना मरीज हैं।
साथ ही ब्लैक फंगस के मरीजों को इलाज के लिए जरूरी सुविधाएं मुहैया कराए जाने के भी निर्देश जारी किए हैं। आज से UP में एसजीपीजीआई के विशेषज्ञ भी इन मरीजों की स्थिति पर सीधी नजर रखेंगे।
लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर, वाराणसी सहित जहां कहीं भी ब्लैक फंगस के मरीजों का इलाज हो रहा है, एसजीपीजीआई के विशेषज्ञों के सुपरविजन में होगा। सीएम ने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग सभी अस्पतालों के सतत सम्पर्क में रहें, कहीं भी उपयोगी दवाओं का अभाव न हो।