जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। मौजूदा समय में सोशल मीडिया से हर कोर्ई जुड़ा रहता है। आलम तो यह है कि सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को हर छोटी-बड़ी सूचना बड़ी आसानी से बेहद कम समय में मिल जाती है।
सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म में फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम का लोग ज्यादा प्रयोग करते हैं लेकिन अब सोशल मीडिया के इन प्लेटफॉर्म को लेकर बड़ी खबर आ रही है।
ये भी पढ़े: RLD के अध्यक्ष चुने गए जयंत चौधरी, 2022 में होगी बड़ी सियासी परीक्षा
ये भी पढ़े: टूलकिट मामले में राहुल गांधी ने क्या कहा?
जानकारी मिल रही है सोशल मीडिया के इन प्लेटफॉर्म को बैन करने की बात सामने आ रही है। दरअसल सरकार द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों को स्वीकार करने की समय सीमा 26 मई को समाप्त हो जाएगी लेकिन अभी तक व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर सहित किसी भी प्लेटफॉर्म ने नए नियमों का फॉलो नहीं किया है। इस वजह से इनपर बैन का खतरा मंडरा रहा है। फरवरी 2021 में, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MEITy) ने नए आईटी नियमों का पालन करने के लिए सोशल प्लेटफार्मों को तीन महीने का समय दिया था और अब कल अंतिम दिन है।
हालांकि Twitter का भारतीय वर्जन, Koo एकलौता सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसने 26 मई की समय सीमा से पहले नए गाइडलाइन का अनुपालन कर लिया है। हालांकि अन्य अभी ने ऐसा नहीं किया है।
Facebook -Twitter ने क्या कहा है
उधर फेसबुक ने कहा है कि सरकार की नई गाइडलाइन को वो सम्मान करती है , साथ ही इसे लागू करने की दिशा में काम कर रही है। Facebook ने कहा कि नई गाइडलाइन को लागू करने को लेकर उसकी सरकार के साथ बातचीत चल रही है। वहीं Twitter की तरफ से नई गाइडलाइन को लागू करने के लिए 6 माह का वक्त मांगा जा रहा है।
ये भी पढ़े:कोरोना कमजोर लेकिन मौतों की रफ्तार पर ब्रेक नहीं
ये भी पढ़े:सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल के साथ नमाज़ की तैयारी करेगी यह मस्जिद
ये भी पढ़े:26 मई को किसानों का विरोध दिवस! 12 विपक्षी दलों का भी समर्थन लेकिन मायावती…