जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देश के जाने-माने योग गुरु बाबा रामदेव लगातार विवादों में नजर आ रहे हैं। अभी कुछ दिन पूर्व उन्होंने एलोपैथ को लेकर कहा था कि एलोपैथी एक ऐसी स्टुपिड और दिवालिया साइंस है।
इसके बाद भारतीय चिकित्सा संघ ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था और भारतीय चिकित्सा संघ ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को योग गुरु रामदेव के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की है। इसके बाद केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का बयान भी सामने आया है।
उन्होंने लोपैथी के बारे में दिये गए योग गुरु रामदेव के बयान को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और इसे वापस लेने के लिए कहा है। अब बाबा रामदेव का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़े:सुपर स्पेशियालिटी अस्पताल के साथ नमाज़ की तैयारी करेगी यह मस्जिद
ये भी पढ़े:26 मई को किसानों का विरोध दिवस! 12 विपक्षी दलों का भी समर्थन लेकिन मायावती…
इस वीडियो में बाबा रामदेव डॉक्टरों को लेकर कह रहे हैें। एक हजार डॉक्टर कोरोना की डबल वैक्सीन लगाने के बाद मर गए. बाबा रामदेव कहते हैं कि जो अपने आप को नहीं बचा पाए वो कैसी डॉक्टरी है?
बैकग्राउंड में लगी तस्वीर देखिये, और
इस फर्जी व्यापारी की जहरीली बात सुनिएडॉक्टरों को गाली दे रहा ये सनकी कब गिरफ्तार होगा? #ArrestRamdev pic.twitter.com/unL7EMQMkm
— Srinivas B V (@srinivasiyc) May 24, 2021
पूरे वीडियो पर गौर करे तो बाबा रामदेव डॉक्टरों का जमकर मजाक बना रहे हैं और इस दौरान योग कर रहे है लोगों से कहते हैं कि मुझे डॉक्टर बनना है…टर…टर…टर…टर…टर…टर बनना है…डॉक्टर…एक हजार डॉक्टर तो अभी कोरोना की डबल वैक्सीन लगाने के बाद मर गए…कितने…एक हजार डॉक्टर…कल का समाचार है…अपने आप को नहीं बचा पाए वो कैसी डॉक्टरी।
ये भी पढ़े:अखिलेश के संसदीय क्षेत्र में सीएम योगी ने लोगों से किया संवाद
ये भी पढ़े:कोरोना : DM के इस फरमान से क्यों मुश्किल में सरकारी कर्मचारी
बाबा रामदेव यही नहीं रूके उन्होंने आगे तो हद ही कर दी है और कह रहे हैं कि डॉक्टर बनना है तो स्वामी रामदेव जैसा बन जिसके पास कोई डिग्री नहीं है और सबका डॉक्टर है…विदाउट एनी डिग्री…विद डिवीनिटी…विद डिग्निटी आई एम ए डॉक्टर।
पूरे मामले पर नाराजगी जताते हुए इंडियन मेडिकल असोसिएशन ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से स्वामी रामदेव पर कार्रवाई करने की मांग की है।
https://twitter.com/NayakRagini/status/1396713815757123584?s=20