जुबिली न्यूज डेस्क
भारत में कोरोना महामारी का तांडव जारी है। हर दिन हजारों लोगों की मौत हो रही है। हालांकि इधर कुछ दिनों से कोरोना के नये मामलों में कमी आई है लेकिन मरने वाले की संख्या में कोई कमी नहीं आई है। ,
कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ रही है ऐसे बार-बार दावे किए जा रहे हैं लेकिन संक्रमण से हो रही मौतों से तो ऐसा बिल्कुल नहीं लग रहा।
देश में कोरोना के रोज सामने वाले मामलों में आज भी कमी देखी गई है, लेकिन कोरोना से होने वाली मौत की संख्या परेशान करने वाली है। देश में बीते 24 घंटे में 4452 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। वहीं बीते 24 घंटे में करीब 2.22 लाख नये मामले सामने आए हैं।
फिलहाल इन आंकड़ों के साथ ही देश में कोरोना का आंकड़ा 2,67,51,681 हो गया है। मालूम हो कि देश में इस समय कोरोना के 27,16,356 एक्टिव केस हैं।
इस बीच सुकून की खबर यह है कि कोरोना रिकवरी सुकून देने वाली है। बीते 24 घंटे में 3,02,083 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इसके साथ ही देश में अब तक 2,37,20,919 लोगों ने इस वैश्विक महामारी को मात दे दी है। मृतकों की संख्या पर गौर करें तो अब तक 3,03,751 मरीजों की जान चली गई है।
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौत
देश में जिन 4,452 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, उनमें से 1,320 महाराष्ट्र में, 422 तमिलनाडु में, 624 कर्नाटक में, 189 दिल्ली में, 231 उत्तर प्रदेश में और पंजाब में 192 के अलावा पश्चिम बंगाल में 156 शामिल हैं।
यह भी पढ़ें : कोरोना महामारी फैलने से पहले वुहान लैब का स्टाफ पड़ा था बीमार : खुफिया रिपोर्ट
यह भी पढ़ें : UP : बेसिक शिक्षा मंत्री के भाई को नौकरी पर मिलने पर क्यों उठ रहा है सवाल
यह भी पढ़ें : यूपी में टीका संकट, कंपनियों ने ग्लोबल टेंडर के बिड में नहीं दिखाई रुचि
वहीं पश्चिम बंगाल में रविवार को कोरोना से 156 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,364 हो गई, जबकि संक्रमण के 18,422 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की तादाद 12,67,090 तक पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की कुल संख्या 1,30,525 है। बुलेटिन के अनुसार शनिवार से 19,429 और लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 11,22,201 तक पहुंच गई है। अब तक 1,19,25,561 नमूनों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है।
यह भी पढ़ें : एलोपैथी वाले बयान पर अब स्वास्थ्य मंत्री ने योग गुरु रामदेव से क्या कहा
यह भी पढ़ें : क्या बंगाल में बीजेपी अपने कुनबे को बचा पाएगी या नहीं