Wednesday - 30 October 2024 - 12:46 AM

खूंखार आतंकी संगठन बोको हरम के लीडर ने क्या खुद को उड़ाया है बम से

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। नाइजीरिया में सालों आतंक मचाने वाले खूंखार संगठन बोको हरम के लीडर अबुबकर शेकऊ को लेकर बड़ी खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक बोको हरम के लीडर अबुबकर शेकऊ ने खुद को विस्फोटक से उड़ाकर मौत को गले लगा लिया है।

अधिकारियों ने बोको हरम के लीडर अबुबकर शेकऊ को लेकर इस तरह का दावा किया है। वॉल स्ट्रीट जरनल की एक रिपोर्ट में उसकी मौत को लेकर दावा किया गया है कि बोको हरम के लीडर अबुबकर शेकऊ ने खुद को इस्लामिक स्टेट से सामना होने पर बम से उड़ा कर आत्महत्या कर ली है। न्यूज़ एजेंसी ANI ने भी वॉल स्ट्रीट जरनल की रिपोर्ट के हवाले से इसकी पुष्टि की है।

यह भी पढ़ें : करोड़पति बनने की चाह में बना दिए नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन

यह भी पढ़ें : आसाराम को अंतरिम ज़मानत से हाईकोर्ट का इनकार

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट में बताया गया है कि पूरा मामला बुधवार का है जब सांबिसा जंगल के टिम्बकटू में अबुबकर शेकऊ के बेस पर इस्लामिक स्टेट के आतंकियों ने हमला कर दिया था।

यह भी पढ़ें : CBI को नहीं मिला डीएलएफ रिश्वत मामले में लालू यादव के खिलाफ सबूत

यह भी पढ़ें : शुभेंदु अधिकारी को मिली वाई प्लस सुरक्षा

इसके बाद अबुबकर शेकऊ ने पकड़े जाने के डर से खुद को बम से उड़ाकर मौत को गले लगा लिया है। हालांकि बोको हरम ने अभी इसको लेकर चुप्पी साध रखी है।

दूसरी नाइजीरिया की सेना के प्रवक्ता मोहम्मद येरिमी का बयान सामने आ रहा है जिसमें उन्होंने कहा है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

उन्होंने कहा है कि प्रशासन इस बात की जांच कर रही है उन्होंने कहा कि इससे पहले भी अबुबकर शेकऊ के मरने की खबरें आई थीं, लेकिन वह वापस आ गया. इसलिए प्रशासन जांच के बाद ही कोई नतीजे पर पहुंचेगा।

क्या है बोको हरम

जानकारी के मुताबिक साल 2002 में बोको हरम का वजूद सामने आया था लेकिन बाद में अमेरिका ने इसे 2013 आतंकी संगठन घोषित कर दिया था।

हालांकि बोको हरम को नाइजीरिया की स्थानीय भाषा में वेस्टर्न एजुकेशन की मुखालफत करना कहा जाता है। शुरुआत में नाइजीरिया में इस्लाम को बढ़ाने का काम करता था लेकिन बाद में ये हिंसक संगठन के रूप में सामने आया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com