Saturday - 2 November 2024 - 4:36 PM

मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना के तहत 13,785 मरीज इलाजरत

जुबिली न्यूज़ डेस्क

भोपाल। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना के तहत सरकारी अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर में 13,785 मरीजों का इलाज इन दिनों चल रहा है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहां वीडियो संदेश के जरिए कहा कि इस योजना के तहत प्रदेश के नागरिक सरकारी और कोविड केयर सेंटर में निःशुल्क इलाज करा सकते हैं।

वर्तमान स्थिति में 13 हजार 785 मरीज उपचाररत हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के चार जिलों इन्दौर, भोपाल, देवास और उज्जैन के प्राइवेट चिकित्सा महाविद्यालय के अस्पतालों में अनुबंधित बिस्तरों पर प्रदेश का कोई भी नागरिक भर्ती होकर निःशुल्क उपचार करा सकता हैं।

ये भी पढ़े: कोरोना वैक्सीन ने नौ लोगों को बना दिया खरबपति

ये भी पढ़े: प्रियंका ने योगी को लिखा खत, कहा-व्यापारियों व दुकानदारों को…

इस तरह के अस्पतालों में आज की स्थिति में 2 हजार 307 मरीज उपचाररत हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान से सम्बद्ध सभी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड की पात्रता रखने वाले परिवार के सभी सदस्यों का निःशुल्क उपचार किया जा रहा हैं।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 उपचार से संबंधित निजी चिकित्सालयों में उपचार से संबंधित प्रोटोकोल और मापदंडों के उल्लंघन करने वाले चिकित्सालयों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जा रही है। कुल 258 प्रकरणों में 98 लाख रुपए जुर्माना लगाया है। इसके अलावा 49 प्रकरणों में नोटिस जारी किए गए हैं।

ये भी पढ़े: अब खुद कर सकेंगे कोरोना टेस्ट, जनिए कैसे

ये भी पढ़े: केजरीवाल के बयान से नाराज सिंगापुर ने उठाया बड़ा कदम

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com