लखनऊ डिस्ट्रक्ट चेस स्पोर्टस एसोसियेशन के द्वारा स्टे होम सीरीज के अन्तर्गत आयोजित प्रथम रैपिड आनलाइन टूर्नामेंट में भोपाल के 10 वर्षीय मीतांश ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए सभी संभावित 5 अंक अर्जित कर खिताब पर कब्जा जमा लिया।
अन्तिम चक्र में प्रथम बोर्ड पर मीतांश नें काले मोहरों से खेलते हुए आजमगढ के अब्दुल कादिर को किंग्स इण्डियन डिफेंस के अन्तर्गत खेली गयी बहुत ही रोमांचक बाजी में 59 चालों में शिकस्त देकर खिताब अपने नाम कर लिया।
हालाकि दूसरे बोर्ड पर भी भोपाल के ही 8 वर्षीय माधवेन्द्र ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए लखनऊ के अक्षत भटनागर को सिसिलियन ड्रेगन वैरियेशन में 56 चालों में परास्त कर 5 अंक अर्जित किये परंतु टाई ब्रेक के आधार पर उन्हें द्वितीय स्थान से संतोष करना पडा एवं अक्षत भटनागर को चतुर्थ स्थान प्राप्त हुआ।
तीसरे बोर्ड पर लखनऊ के सनी कुमार सोनी ने सफेद मोहरों से सिसिलयन गैम्बिट खेलते हुए बहुत ही रोमांचक बाजी में आजमगढ के विशाल भारती को 57 चालों में परास्त कर पूर्ण अंक अर्जित कर 4 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर कब्जा जमा लिया।
पाचवे बोर्ड पर पूर्व अंडर-7 और अंडर-9 आयु वर्ग के राज्य चैम्पियन 10 वर्षीय संयम श्रीवास्तव नें अर्थव थपलियाल को सफेद मोहरों से स्काच ओपनिंग में 45 चालों में मात देकर 4 अंकों के साथ पांचवा स्थान प्राप्त कर लिया।
छठे बोर्ड पर प्रणव राय ने काले मोहरों से खेलते हुए अलबाइन काउन्टर गैम्बिट में शिवम पांडे द्वारा 17वी चाल में की गयी बडी गलती के कारण 18 चालों में बाजी को 4 अंकों के साथ अपने कब्जे मे कर लिया और छठा स्थान प्राप्त किया।
अंडर 14 आयु वर्ग में अर्थव रस्तोगी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा अर्थव थपलियाल, सान्वी अग्रवाल, अवटांस और दिव्यांश पाडे को क्रमशः दूसरा, तीसरा, चैथा और पांचवा स्थान प्राप्त हुआ।