जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस कम होने के नाम नहीं ले रहा है। इस वजह से सरकार वैक्सीनेशन पर पूरा ध्यान दे रही है और लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील कर रही है। हालांकि कई मामलों मेंं वैक्सीन लगवाने के बाद भी लोग कोरोना का चपेट में आ जा रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को इस पर एक आंकड़ा पेश किया है और इस आंकड़े में बताया है कि कितने लोग वैक्सीनेशन के बाद भी संक्रमण के मामले सामने आये है। देश में इस समय भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड लोगों को लगायी जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार …
स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े पेश किये हैं। एनडीटीवी की खबर के मुताबिक भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगवाने के बाद कुल 23,940 संक्रमण के मामले सामने आए हैं। हालांकि यह केवल कुल वैक्सीनेशन का 0.13 प्रतिशत है। इसका मतलब यह है कि कोवैक्सीन जितने भी लोगों को लगी है, उनमें से 0.13 फीसदी लोग वैक्सीनेशन के बाद कोरोना की चपेट आए है।
ये भी पढ़े:रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी में पकड़ा गया मंत्री की पत्नी का ड्राइवर
ये भी पढ़े: PM मोदी ने किया हवाई दौरा, चक्रवात से हुए नुकसान का लिया जायजा
ये भी पढ़े:तेजस्वी ने सरकारी आवास को बनाया कोविड सेंटर और राज्य सरकार से की ये अपील
ये भी पढ़े: …तो इस वजह से नारदा केस में ममता की मुश्किलें बढ़ीं
सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड की बात की जाये तो वैक्सीन लेने वालों में से 1,19,172 लोग कोरोना की दोबारा चपेट में आए है। हालांकि यह कोविशील्ड वैक्सीनेशन का 0.07 प्रतिशत है। इसके आलावा पहली डोज में 84,198 कोरोना की चपेट में आए थे और फिर दूसरी डोज में 34,974 लोग वैक्सीन लेने के बाद कोरोना का शिकार हुए है।
इससे पहले सरकार ने 20 अप्रैल तक का आंकड़ा सामने रखा था। इस आंकड़े में कहा गया था कि कोविशील्ड की 11 करोड़ 60 लाख से ज्यादा खुराकें दी गई हैं। 10,03,02,745 ने पहली खुराक ली, जिसमें से 17,145 कोविड पॉजिटिव हुए। 1,57,3,2754 ने दूसरी खुराक ली, जिसमें से 5014 लोग संक्रमित हुए।
वहीं कोवैक्सीन की 1 करोड़ 10 लाख से ज्यादा डोज दी गई थी। 93,56,436 को पहली खुराक मिल गई थी जिसमें से 4208 कोरोना पॉजिटिव हुए थे और 17,37,178 को दूसरी भी डोज लग गई है, जिसमें से 695 कोविड 19 की चपेट में आ गए।