जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. ब्रिटिश सरकार ने अपने नागरिकों को चेतावनी दी है कि जिन लोगों ने अब तक कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई है वह सावधान हो जाएं क्योंकि भारतीय कोरोना वैरिएंट ऐसे लोगों के बीच जंगल में आग की तरह से फैल सकता है.
ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री मैट हैनकाक ने यह चेतावनी तब दी है जब बोल्टन और ब्लैकबर्न जैसे इलाकों में कोरोना वायरस तेज़ी से अपने पाँव पसार रहा है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मौजूदा वैक्सीन कोरोना के इस वैरिएंट से निबट सकती है. वैक्सीन बेहतरीन है लेकिन जिन्होंने इसे नहीं लगवाया है वह खतरे में हैं.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आश्चर्य तो यह है कि देश में पर्याप्त वैक्सीन मौजूद है. वैक्सीन लगवाने के पात्र लोग भी हैं लेकिन इसके बावजूद लोगों ने वैक्सीन लगवाने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन तक नहीं करवाया है.
यह भी पढ़ें : कोरोना से उबरने वाले लोगों को वैक्सीन के लिए करना होगा नौ महीने का इंतज़ार
यह भी पढ़ें : यूपी में मरीजों की संख्या में लगातार आ रही कमी, 86% हुआ रिकवरी रेट
यह भी पढ़ें : अजित पवार के सोशल मीडिया पर छह करोड़ खर्च करने की तैयारी
यह भी पढ़ें : गंगा-जमुनी तहज़ीब को रिपेयर करने में लगे थे वक़ार रिज़वी
ब्रिटेन में लॉकडाउन इस तरह से किया गया है कि घरों के बाहर एक साथ तीस से ज्यादा लोगों को आपस में मिलने की इजाजत नहीं है. घर के भीतर भी दो से ज्यादा परिवारों के जमा होने पर रोक है. सिनेमा, इनडोर गेम, माल बड़े बाज़ार सब बंद हैं. इन्हें खोलने या न खोलने को लेकर सरकार 21 जून के बाद फैसला करेगी. ब्रिटेन में अब तक तीन करोड़ साठ लाख लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी जा चुकी है.