जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सूचना निदेशालय में स्थित कोविड वैक्सीनेशन कैंप का निरीक्षण किया और वैक्सीन की वेस्टेज को बचाने की अपील की।
योगी आज दोपहर सूचना निदेशालय पहुंचे जहां उन्होंने पत्रकारों और उनके परिजनों के वैक्सीनेशन के लिये लगे शिविर का निरीक्षण किया। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल तथा सूचना निदेश शिशिर भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के साथ ही लाभार्थियों को कार्ड भी प्रदान किये।
उन्होंने कहा कि सरकार की कोशिश है कि प्रदेश के हर शख्स को कोरोना वैक्सीन की खुराक मिले ताकि महामारी के खिलाफ लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाया जा सके। हालांकि हमको वैक्सीन की वेस्टेज को बचाना होगा।
ये भी पढ़े:कोरोना से उबरने वाले लोगों को वैक्सीन के लिए करना होगा नौ महीने का इंतज़ार
ये भी पढ़े: पिनराई की नई कैबिनेट में शैलजा समेत पुराने किसी भी मंत्री को नहीं मिली जगह
उन्होंने चिकित्सकों से कहा कि वह वैक्सीन का अधिक से अधिक उपयोग करें और लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें। बाद में योगी ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के वैक्सीनेशन सेंटर का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ न्यायमूर्ति ऋतुराज अवस्थी, एएजी विनोद शाही, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल और पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर भी थे।
ये भी पढ़े:जानिए कब तक रहेगी दूसरे राज्यों के बीच बस सेंवाओं पर रोक
ये भी पढ़े: सागर हत्याकांड : सुशील कुमार को बेल या जेल, बस थोड़ी देर में फैसला