जुबिली न्यूज डेस्क
अरब सागर से उठे समुद्री तूफान ‘तौकते’ का तांडव महाराष्ट्र से लेकर गुजरात में देखने को मिला है। सोमवार को तो मुंबई में बारिश का रिकार्ड टूूट गया।
मुंबई में जहां 200 एमएम बारिश हुई तो वहीं बॉम्बे हाई के पास एक जहाज भी डूब गया। इस जहाज पर 200 से अधिक लोग सवार थे।
हालांकि, करीब 170 लोगों को ढ़ूढ लिया गया है, जबकि बाकी लोगों को खोजने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। चक्रवाती तूफान की वजह से मुंबई में भारी नुकसान की खबर है।
चक्रवात तौकते को लेकर मंगलवार सुबह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की। उन्होंने तीनों सूबों को आश्वासन दिलाया कि उन्हें केंद्र से हर संभव मदद मिलेगी।
चक्रवात का असर यूपी में भी दिखा। यूपी के कई हिस्सों में सुबह मौसम खुशनुमा रहने के बाद हल्की-फुल्की बारिश हुई।
फिलहाल चक्रवाती तूफान तौकते अब सौराष्ट्र की तरफ बढ़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वहां के कई जिलों की 84 तहसीलों में भारी बारिश हो रही है। हालांकि, रेस्क्यू टीमें तैनात की जा चुकी हैं और वे आपात स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट पर हैं।
ये भी पढ़े: मेरठ के इस गांव में पिछले 10 दिनों में हुई 20 लोगों की मौत
ये भी पढ़े: चक्रवात तौकते : महामारी के बीच मुसीबत
मुंबई में सोमवार को तूफान की तबाही के कारण 12 लोगों की जान चली गई तो इसमें 17 लोग जख्मी हो गए। इस दौरान जगह-जगह पेड़ और बिजली खंभे गिरे, जिनसे लोगों के घरों को भी नुकसान हुआ। मुंबई में तबाही मखने के बाद तूफान गुजरात की ओर बढ़ गया।
तूफान के दस्तक देने से पहले ही वहां से करीब 1500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया। वहीं चक्रवाती तूफान के प्रभाव के बारे में जानकारी देते हुए लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया था कि चक्रवाती तूफान ‘तौकते’ से जल्द ही उत्तर प्रदेश समेत कई उत्तरी राज्य भी प्रभावित होंगे।
मौसम विभाग के अनुसार तूफान के साथ साथ पश्चिमी विक्षोभ भी अपना असर दिखाएगा, नतीजतन बारिश का सिलसिला 20 मई तक जारी रहने का अनुमान है।
ये भी पढ़े: कोरोना के इलाज में अब नहीं इस्तेमाल होगी प्लाज्मा थेरेपी
ये भी पढ़े: वैक्सीन को लेकर फिर बदलेगा नियम, जानें कोरोना से रिकवर को कब लगेगी वैक्सीन
इस बीच, मौसम केंद्र द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और बूंदाबांदी हुई। इस अवधि में गोरखपुर मंडल में दिन के तापमान में खासी बढ़ोत्तरी हुई। इसके अलावा गोरखपुर, प्रयागराज, बरेली तथा मेरठ मंडलों में अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। इस दौरान बांदा राज्य का सबसे गर्म स्थान रहा जहां अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
गुजरात में चार लोगों की मौत, भारी नुकसान
गुजरात में चक्रवाती तूफान तौकते ने खूब तबाही मचाई। इसमें चार लोगों की मौत हो गई। राज्य के पश्चिमी तट पर इससे भारी तबाही मची है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि चक्रवात तौकते सोमवार की मध्यरात्रि में सौराष्ट्र क्षेत्र के दीव और ऊना के बीच गुजरात तट से टकराने के बाद कमजोर पड़ गया है। यह गुजरात तट से ‘अत्यंत तीव्र चक्रवाती तूफान’ के रूप में गुजरा और धीरे-धीरे कमजोर पड़ गया।
ये भी पढ़े: कोरोना : पिछले 24 घंटे में 4,329 लोगों की मौत
ये भी पढ़े: …तो ऐसे थे पद्मश्री डॉ के.के. अग्रवाल
आईएमडी के मुताबिक अमरेली के पास सौराष्ट्र क्षेत्र में सौराष्ट्र क्षेत्र में मंगलवार सुबह यह ‘काफी गंभीर चक्रवाती तूफानÓ बना हुआ था। अधिकारियों ने कहा कि चक्रवाती तूफान के कमजोर पडऩे के बावजूद इससे भारी तबाही मची है। वहीं भावनगर, राजकोट, पाटण और वलसाड में एक-एक व्यक्ति की जान तूफान के दौरान हुए हादसों में गई।
विभाग ने सुबह के बुलेटिन में बताया कि चक्रवाती तूफान के अमरेली से 10 किमी दक्षिण में और दीव से लगभग 95 किमी उत्तर-उत्तर-पूर्व में स्थित होने के कारण हवा की रफ्तार 150 से 175 किमी प्रति घंटे से कम हो गई और हवा 135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने लगी।