Monday - 28 October 2024 - 9:07 AM

कोरोना : पिछले 24 घंटे में 4,329 लोगों की मौत

जुबिली न्यूज डेस्क

देश में कोरोना का तांडव रूकने का नाम नहीं ले रहा है। भले ही कोरोना के नये मामले आने कम हो गए हैं लेकिन कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है।

पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के कुल 2,63,533 नए मामले दर्ज किए गए। 25 अप्रैल के बाद से यह दूसरी बार है जब कोरोना के नये मामले तीन लाख से कम आए, लेकिन इस दौरान कोरोना से कुल 4,329 लोगों की मौत हुई।

एक दिन के भीतर कोरोना से होने वाली मौतों का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

देश में 6 मई को कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए थे। उस दिन 3920 मरीजों की कोरोना के कारण जान चली गई थी। वहीं, आज जब 2.62 लाख नए पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है तो मौतों की संख्या ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में बीते 24 घंटे में 2,62,891 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल मामले 2,52,27,970 हो गए हैं।

बड़ी राहत की बात ये है कि भारत में इस महामारी को मात देने वाले लोगों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटे में 4,22,257 मरीज या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इसके साथ अब तक 2,15,90,003 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

ये भी पढ़े:  कौन हैं वायरोलॉजिस्ट डॉ. शाहिद जमील और क्यों छोड़ा कोविड पैनल 

ये भी पढ़े:  मेरठ के इस गांव में पिछले 10 दिनों में हुई 20 लोगों की मौत 

ये भी पढ़े:   चक्रवात तौकते : महामारी के बीच मुसीबत

वहीं कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,78,719 हो गई है। इसके अलावा 18,44,53,149 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

ये भी पढ़े: कोविशील्ड: टीका लेने के बाद खून बहने और थक्के जमने के मिले 26 केस

ये भी पढ़े:  क्या सच में बागपत के इस गांव में 37 लोगों की हुई मौत !

17 मई को 31,82,92,881 सैंपल्स का कोरोना टेस्ट किया गया।

6 मई के बाद के आंकड़े 

6 मई- 414,433 नए मामले और 3,920 मरीजों की मौत
7 मई- 401,326 नए मामले और 4,194 मरीजों की मौत
8 मई- 409,300 नए मामले और 4,133 मरीजों की मौत
9 मई- 366,499 नए मामले और 3,748 मरीजों की मौत
10 मई- 329,517 नए मामले और 3,879 मरीजों की मौत
11 मई- 348,499 नए मामले और 4,200 मरीजों की मौत
12 मई- 362,406 नए मामले और 4,126 मरीजों की मौत
13 मई- 343,288 नए मामले और 3,999 मरीजों की मौत
14 मई- 326,123 नए मामले और 3,879 मरीजों की मौत
15 मई- 310,822 नए मामले और 4,090 मरीजों की मौत
16 मई- 281,860 नए मामले और 4,092 मरीजों की मौत
17 मई- 263,045 नए मामले और 4,340 मरीजों की मौत

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com