जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम केयर्स द्वारा प्रदान किए गए वेंटिलेटर काम नहीं करते हैं और उनके और इन वेंटिलेटर के बीच बहुत कुछ समानताएं है।
उन्होंने एक ट्वीट में कहा कि “पीएम केयर्स वेंटिलेटर और खुद पीएम के बीच बहुत कुछ समान है। बहुत ज्यादा झूठा पीआर, अपना काम न करें और जरूरत पड़ने पर कहीं नजर न आए।”
ये भी पढ़े:कोरोना काल में कर्मचारियों की मदद के लिए आगे आया उद्योग जगत
ये भी पढ़े: बच्चों की कमजोर होती है रोग प्रतिरोधक क्षमता, नजरअंदाज न करें ये लक्षण
There’s a lot common between PMCares ventilator and the PM himself:
– too much false PR
– don’t do their respective jobs
– nowhere in sight when needed!— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 17, 2021
राहुल गांधी का ये बयान पीएम के उस बयान के दो दिनों बाद अया है जब उन्होंने केन्द्र सरकार की ओर से मुहैया कराई गई वेंटिलेटर्स को लगाने और उनके कामकाज को लेकर तत्काल ऑडिट कराने का आदेश दिया था।
ये भी पढ़े:क्या सच में बागपत के इस गांव में 37 लोगों की हुई मौत !
ये भी पढ़े: मैक्सिको की एंड्रिया ने जीता मिस यूनिवर्स 2020 का ताज
सरकार के अनुसार पीएम केयर फंड ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में सरकार द्वारा संचालित कोविड अस्पतालों में 50,000 वेंटिलेटर की आपूर्ति के लिए 2,000 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।
शनिवार को जारी बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने कुछ राज्यों में भंडारण में अप्रयुक्त वेंटिलेटर के बारे में कुछ रिपोर्ट्स को गंभीरता से लिया है। उन्होंने निर्देश दिया कि केंद्र सरकार द्वारा प्रदान किए गए वेंटिलेटर की स्थापना और संचालन का तत्काल ऑडिट किया जाना चाहिए।