Monday - 28 October 2024 - 10:28 PM

मध्यप्रदेश में बढ़ रही रिकवरी रेट

जुबिली न्यूज़ डेस्क

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि कोरोना से निपटने के लिये जो रणनीति अपनाई है, उसके सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं। इसके अलावा समन्वित प्रयासों से कोरोना की संक्रमण दर (पॉजिटिविटी रेट) लगातार कम हो रही है और रिकवरी दर बढ़ रही है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री चौहान ने एक संदेश में कहा कि प्रदेश का पॉजिटिविटी रेट आज घटकर 10.68 प्रतिशत और रिकवरी रेट 86.10 प्रतिशत हो गया है। प्रदेश के 50 जिलों में पॉजिटिव प्रकरणों की तुलना में रिकवरी के प्रकरण अधिक हैं।

ये भी पढ़े: लखनऊ के इस गांव में कोरोना ने दी दस्तक और खत्म हो गई 15 जिंदगी

ये भी पढ़े: यूपी में एक दिन में करीब 25 हजार मरीजों को मिली कोरोना से मुक्ति

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये पिछले एक माह में प्रतिदिन किये जा रहे कोरोना टेस्टिंग की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी की जा रही है।वर्तमान में 65 हजार से अधिक टेस्ट किये जा रहे हैं। रविवार को 66 हजार 517 टेस्ट किये गए।

प्रदेश में प्रतिदिन आ रहे नये कोरोना प्रकरणों की तुलना में मरीजों के रिकवर होने की संख्या ज्यादा है। शुक्रवार 14 मई को रिकवरी रेट 84.47 प्रतिशत, 15 मई को रिकवरी रेट 85.24 प्रतिशत रहा, जो आज 16 मई को बढ़कर 86.10 प्रतिशत हो गई है।

चौहान के अनुसार प्रदेश में एक दिन में जितने लोग स्वस्थ हुए हैं, उनमें से 76.3 प्रतिशत ऐसे मरीज हैं, जो होम आइसोलेशन में और 4.8 प्रतिशत ऐसे मरीज हैं, जो कोविड केयर सेंटर में थे। इस प्रकार 81.1 प्रतिशत मरीज ऐसे हैं, जो अस्पताल जाये बिना होम आइसोलेशन और कोविड केयर सेंटर में ही स्वस्थ हो रहे हैं। शेष 18.9 प्रतिशत मरीज अस्पतालों से संक्रमण मुक्त होकर सकुशल अपने घर पहुँचे हैं।

इस बीच आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि प्रदेश के 52 जिलों में 354 कोविड केयर सेंटर्स प्रारंभ किये जा चुके हैं, जिनमें मंद लक्षणों वाले रोगियों का इलाज किया जा रहा है। इनमें वर्तमान में कुल 21 हजार 988 आइसोलेशन बेड्स और 3240 ऑक्सीजन बेड्स स्थापित किये गए हैं।

इस प्रकार प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में अब तक कुल 22 हजार 404 से अधिक संस्थागत क्वारेंटाइन सेंटर्स बनाये जा चुके हैं, जिनमें लगभग 2 लाख 69 हजार 309 से अधिक बेड्स स्थापित किये गए हैं।

शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने और संभावित कोरोना संक्रमित रोगियों के उपचार के लिये किल कोरोना अभियान-3 का संचालन 7 मई से किया जा रहा है। अभियान में ग्रामीण क्षेत्र के सर्वे के लिये लक्षित जनसंख्या लगभग 6 करोड़ 27 लाख है।

ये भी पढ़े:CM योगी के दौरे से सपा को लगी मिर्ची, कहा- अच्छा होता गंगा किनारे जाते

ये भी पढ़े: मासूम बच्ची के साथ हैवान ने की दरिंदगी, हालत नाजुक

सुपरवाईजरी टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर एक लाख 83 हजार 197 व्यक्तियों को मेडिकल किट प्रदान की हैं और 4,492 व्यक्तियों को कोविड केयर सेन्टर और 32 हजार 717 संदिग्ध व्यक्तियों को फीवर क्लीनिक रेफर किया गया हैं।

अभियान में 2,426 पॉजीटिव प्रकरणों का चिन्हांकन हुआ है। शहरी क्षेत्र में ”किल कोरोना अभियान-3” के तहत लगभग 2 करोड़ 16 करोड़ जनसंख्या सर्वे लक्षित किया गया हैं। 872 कोविड सहायता केन्द्र स्थापित किये गए हैं।

इन कोविड सहायता केन्द्रों पर 86 हजार 159 संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर 65 हजार 213 को मेडिकल किट प्रदान की गई हैं और 13 हजार 353 संदिग्ध व्यक्तियों को फीवर क्लीनिक रेफर किया गया हैं। अभियान में 1,463 पॉजीटिव प्रकरणों का चिन्हांकन हुआ है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com