जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। गाजा पट्टी में इजराइल और फलीस्तीन के बीच अब खतरनाक संघर्ष देखने को मिल रहा है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को इजराइली सेना ने गाजा की एक 12 मंजिला इमारत को मिसाइल से जमींदोज कर दिया है।
इजराइली सेना ने जिस 12 मंजिला इमारत को निशाना बनाया है, उसमें कई मीडिया संस्थान के दफ्तर भी थे। जानकारी के मुताबिक एसोसिएटेड प्रेस और अल जजीरा मीडिया संस्थान के ऑफिस भी होने की बात कही जा रही है। इस हमले में इमारत पूरी तरह से ढह गई है।

न्यूज एजेंसी के रॉयटर्स के एक रिपोर्टर ने इस पूरी घटना पर जानकारी देते हुए कहा है कि मिसाइल टकराने के बाद इमारत पूरी तरह से जमींदोज हो गई। हालांकि हमले से पहले इमारत के मलिक ने मिसाइल हमले की चेतावनी दी थी, जिसके बाद बिल्डिंग को खाली कर दिया गया था। उधर हमले के बाद इजराइली सेना ने अभी चुप्पी साध रखी है और कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं दी है।
बताया जा रहा है कि इजराइली सेना ने इमारत के मलिक को फोन कर पहले ही बता दिया था कि वो इसपर हमला करने वाले हैं। इसके बाद आनन-फानन में इमारत के मलिक ने पूरी इमारत को खाली कर दिया था। उधर इस पूरे हमले का सीधा प्रसारण कतर सरकार द्वारा वित्तपोषित अल-जजीरा न्यूज नेटवर्क ने किया है।
LIVE footage of the moment an Israeli air raid bombed the offices of Al Jazeera and The Associated Press in Gaza City
LIVE updates: https://t.co/RvtP1lEX1x pic.twitter.com/RBO1ZiDAl0
— Al Jazeera English (@AJEnglish) May 15, 2021
गत रविवार को इस्राइली सुप्रीम कोर्ट ने पूर्वी जेरुसलम से फिलिस्तीनियों के सात परिवारों को हटाने का आदेश जारी किया था। आदेश में इस्राइल के गठन से पहले 1948 में यहूदी रिलिजन एसोसिएशन के अधीन आने वाले घरों को खाली करने के निर्देश दिए गए थे।
इसका पालन करते हुए इस्राइल में स्थिति शेख जर्रा नामक जगह में रहने वाले 70 फिलिस्तीनियों को हटाकर यहूदियों को बसाया जाने लगा। लेकिन फिलिस्तीनी कोर्ट के इस आदेश से नाखुश थे, उन्होंने ने इसके लिए विरोध में इस्राइल में जगह-जगह पर आंदोलन किए।