जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने यूपी के चित्रकूट जेल हत्याकांड मामले में बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल इस पूरे मामले में जेलर और जेल अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
इतना ही नहीं विभागीय कार्रवाई के भी आदेश दे दिया गया है। बता दें कि शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जेल में गैंगवार की घटना देखने को मिली थी। इस गैंगवार में दो अपराधी मारे गए थे जबकि तीसरा कैदी पुलिस की गोली से मारा गया था।
इस पूरी घटना पर योगी सरकार काफी सख्त नजर आ रही थी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने फौरन जेल डीआईजी से रिपोर्ट मांगी थी और इसके बाद डीआईजी जेल संजीव त्रिपाठी पूरे घटनाक्रम का जायजा लेने चित्रकूट जेल पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी ली है। अब योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई करते हुए जेलर और जेल अधीक्षक सस्पेंड कर दिया है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश की चित्रकूट जिला जेल गोलियों की तड़तड़ाहट से उस समय गुंज उठी जब जिला जेल रगौली में दो कैदियों में विवाद इसकी वजह बनी। जिसमें कई राउंड फायरिंग भी हुई जिसमें दो कैदियों की मौत हो गई है।
ये भी पढ़े:पेट्रोल- डीजल के दाम फिर तोड़ रहे रिकॉर्ड, कीमतों में भारी उछाल
ये भी पढ़े: पत्रकारों और उनके परिजनों का काेरोना इलाज कराएगी शिवराज सरकार
जिसमें अंशुल दीक्षित नामक बंदी ने फायरिंग कर मेराजुद्दीन और पश्चिम यूपी के बड़े बदमाश मुकीम उर्फ काला को मार डाला। सूत्रों के मुताबिक, अंशु दीक्षित ने जेल में 7 राउंड गोली चलाई थी। यह गोली 9 एमएम की पिस्टल से चली।
ऐसे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर अंशु तक पिस्टल कैसे पहुंची.अब इस मामले में योगी सरकार सख्त नजर आ रही है। मौके पर डीएम और एसपी भी पहुंच गए है लेकिन प्रशासन और पुलिस में इस घटना को लेकर
हड़कंप मच गया है।
ये भी पढ़े:यूपी में ब्लैक फंगस की दहशत बढ़ी, जानें क्या है इसके लक्षण
ये भी पढ़े: PM मोदी ने किसानों को दी सौगात, खाते में पहुंचाए 2000 रुपये