जुबिली न्यूज डेस्क
किसी की मदद करना भी मोदी राज में गुनाह हो गया है। मेरा पूरा परिवार कोविड की त्रासदी से परेशान है लेकिन मेरे पास क्राइम ब्रांच की पूछताछ आई “लोगों की मदद कैसे कर दी? जवाब दो?”एक नहीं एक हजार बार पीड़ितों की मदद करूंगा, भले ही इस गुनाह के लिए मोदी-अमित शाह मुझे फांसी चढ़ा दें।”
यह बातें आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे ने मंगलवार को ट्विटर पर कहा। दरअसल दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे से पूछताछ की है।
आप विधायक दिलीप पांडे पर कोरोना पीड़ितों के बीच ‘कोविड दवाइयों के अवैध वितरण’ का आरोप है। कहा जा रहा है कि यूथ कांग्रेस के प्रमुख श्रीनिवास बी.वी. और भाजपा सांसद गौतम गंभीर को भी समन भेजा जा सकता है।
सफ़र मे मुश्किले आये तो जुर्रत्त और बढती है,
कोई जब रास्ता रोके तो हिम्मत और बढती है!क्राइम ब्रांच की पड़ताल पर मेरी प्रतिक्रिया, शीघ्र लिखित जवाब सबमिट कर दिया जायेगा.
सबको सन्मती दे भगवान🙏🏾 pic.twitter.com/qh8VzaxjQu
— मास्क लगायें, बेहद ज़रूरी हो तो ही बाहर जायें (@dilipkpandey) May 11, 2021
वहीं दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता चिन्मोय बिसवाल ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से कहा है, यह कार्रवाई अदालत के निर्देश पर हो रही है। डॉ दीपक सिंह ने दिल्ली उच्च न्यायालय में एक याचिका दाखिल की है कि नेता कोविड दवाइयों के अवैध वितरण में शामिल हैं।
यह भी पढ़़ें : कोरोना: 204 जिलों में कम हुआ वैक्सीनेशन तो 306 जिलों…
यह भी पढ़़ें : राहुल की PM को सलाह, कहा-सिर्फ सेंट्रल विस्टा दिखाने वाला गुलाबी चश्मा उतारिए
अदालत ने दिल्ली पुलिस को जांच करने का निर्देश दिया है। इस मामले में कई लोगों की जांच की जा रही है। दिलीप पांडे से आज संपर्क किया गया लेकिन उनका फोन बंद था। बाद में उनके पीए से बात हुई और उन्हें जवाब देने के लिए कहा गया है।
यह भी पढ़़ें : महाराष्ट्र- गुजरात के बाद यूपी पहुंचा ‘ब्लैक फंगस’
यह भी पढ़़ें : कोरोना : भारत में पिछले 24 घंटों में 4,205 लोगों की मौत
वहीं दिलीप पांडे केट्वीट को रीट्वीट करते हुए दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने लिखा है, ”आपके पास अकेले नहींआए दिलीप पांडे मेरे पास भी आए थे, लेकिन यह पीएम मोदी ने नहीं कोर्ट के आदेश से हुआ और वो भी आपके इमरान हुसैन की वजह से हुआ। किसी ने कोर्ट में याचिका डाली है की 10 लोग हैं, जिनमें मैं और आप दोनो हैं, वो भी आपके हुसैन की तरह होर्डिंग कर रहे हैं। गुमराह मत करो दिलीप भाई।”
आपके पास अकेले नहीं आए @dilipkpandey मेरे पास भी आए थे।
लेकिन यह मोदी ने नहीं कोर्ट के आदेश से हुआ और वो भी आपके इमरान हुसैन की वजह से हुआ।किसी ने कोर्ट में पटिशन डाली है की 10 लोग जिसमें मैं और आप दोनो है वो भी आपके हुसैन की तरह होर्डिंग कर रहे है।
गुमराह मत करो दिलीप भाई। https://t.co/Zn8jfCmZBO pic.twitter.com/uHPk0nwp3M— Harish Khurana (@HarishKhuranna) May 11, 2021
याचिकाकर्ता ने जिन लोगों के नाम दिए हैं, उनमें दिलीप पांडे के अलावा, यूथ कांग्रेस के श्रीनिवास, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी, दिल्ली के कांग्रेस विधायक मुकेश शर्मा, बीजेपी सांसद सुजय विखे भी शामिल हैं।
यह भी पढ़़ें : नेपाली कांग्रेस व प्रचंड सरकार बनाने की दौड़ में
यह भी पढ़़ें : इस वेबसाइट और एप पर मिलेगी कोविड टीकाकरण की पूरी जानकारी