जुबिली न्यूज डेस्क
कोरोना काल में अपनी जान जोखिम में डालकर आम आदमी की मदद करने वाले पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव की गिरफ्तारी नीतीश सरकार को भारी पड़ रही है।
पप्पू यादव की गिरफ्तारी का जहां सोशल मीडिया पर विरोध हो रहा है तो वहीं नीतीश के सहयोगी और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से लेकर राष्ट्रीय जनता दल तक पप्पू यादव के समर्थन में उतर आए हैं।
सोशल मीडिया साइट ट्विटर और फेसबुक पर पप्पू यादव को खासा समर्थन मिल रहा है। पूर्व सांसद पप्पू यादव कोरोना काल में ही नहीं बल्कि पटना में जब बाढ़ आई थी, तब भी आम लोगों की मदद के लिए सबसे आगे आए थे।
यह भी पढ़़ें : कोरोना: 204 जिलों में कम हुआ वैक्सीनेशन तो 306 जिलों…
यह भी पढ़़ें : राहुल की PM को सलाह, कहा-सिर्फ सेंट्रल विस्टा दिखाने वाला गुलाबी चश्मा उतारिए
जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष पप्पू यादव ने मंगलवार सुबह पटना में हुई गिरफ्तारी के बाद कहा कि ये तो सरकार को बताना चाहिए कि यह कदम क्यों उठाया गया।
5 घंटे से गांधी मैदान थाने में बैठा रखा है।
इतनी देर में कितने लोगों के लिए ऑक्सीजन हॉस्पिटल बेड, रेमडीसीवीर आदि का प्रबंध कर पाता!
कितनी जिंदगी बचाने का प्रयास कर पाता!@NitishKumar जी जो करना है जल्दी करें!
आप भाजपा के दबाव में क्रूरता की हद न पार करें!
इतिहास माफ नहीं करेगा!— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 11, 2021
पूर्व सांसद को पटना के गांधी मैदान थाने में रखा गया है। पुलिस ने कहा है कि लॉकडाउन के नियमों को तोडऩे के आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
वहीं पप्पू यादव ने ट्वीट कर नीतीश कुमार पर जबर्दस्त हमला बोला है तो आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा है कि नीतीश सरकार हिटलरशाही कर रही है और नीतीश कुमार को इसका जवाब देना पड़ेगा।
इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भी ट्वीट कर कहा है कि ऐसी घटना मानवता के लिए खतरनाक है। वहीं जन अधिकार पार्टी का कहना है कि पप्पू यादव को जान से मारने की कोशिश की जा रही है।
यह भी पढ़़ें : जनसंख्या वृद्धि दर न्यूनतम होने से परेशान हुआ चीन
यह भी पढ़़ें : कोरोना : केंद्र सरकार ने SC को क्या दी सलाह
कोई जनप्रतिनिधि अगर दिन-रात जनता की सेवा करे और उसके एवज़ में उसे गिरफ़्तार किया जाए ऐसी घटना मानवता के लिए ख़तरनाक है।
ऐसे मामलों की पहले न्यायिक जाँच हो तब ही कोई कारवाई होनी चाहिए नहीं तो जन आक्रोश होना लाज़मी है।— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) May 11, 2021
सोशल मीडिया पर दिखाया था भाजपा सांसद के घर खड़ी एंबुलेंस
पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कोरोना काल में पटना, आरा, छपरा सहित कई जगहों के अस्पतालों में जाकर सोशल मीडिया पर दिखाया कि यहां मरीज किस परेशानी से गुजर रहे हैं। कहा जा रहा है कि शायद इससे नीतीश सरकार की परेशानी बढ़ गई थी।
सबसे बड़ा धमाका पप्पू यादव ने तब किया जब उन्होंने बीजेपी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के घर के पीछे बेकार खड़ी कई दर्जनों एंबुलेंस को मीडिया को दिखाया।
सोशल मीडिया पर इस खबर को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रिया हुई और बिहार और केंद्रीय स्तर पर बीजेपी से जवाब देते नहीं बना। पप्पू यादव ने इस मामले को और जोर-शोर से उठाने की बात कही थी, लेकिन उससे पहले ही उन्हें गिरफ्तार कर लिए जाने से यह पता चलता है कि नीतीश सरकार और उसकी सहयोगी बीजेपी को पप्पू यादव की ओर से इस मामले को उठाया जाना रास नहीं आया है।
यह भी पढ़़ें : कई जिलों में खुलीं शराब की दुकानें, भीड़ ने तोड़ा प्रोटोकॉल
यह भी पढ़़ें : कोरोना मरीजों को WHO ने आइवरमेक्टिन न देने की दी सलाह
पप्पू यादव की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही उनके समर्थक पटना में जुटने लगे हैं और बिहार के अन्य जिलों में भी लोग सोशल मीडिया पर नीतीश सरकार की इस कदम के लिए आलोचना कर रहे हैं।