जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। बहुत से लोग पुरानी चीजों को संभालकर रखते हैं। कुछ लोगों की आदत होती है वो ऐसी चीजों को अपने पास रखे जो अब खत्म हो गई है। कई लोग ऐसे हैं जो अपने जीवन में अपनी पसंद की चीजों या प्राचीन और दुर्लभ चीजों का संभालकर रखना पसंद करते हैं।
मौजूदा समय में पुराने नोट को भी लोग संभालकर रखते हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल मैसेज में बताया जा रहा है कि एक रुपए का विशेष नोट आपको अमीर बना सकता है।
यह भी पढ़ें : कोरोना : सिर्फ अप्रैल में 34 लाख वेतनभोगियों का चला गया रोजगार
यह भी पढ़ें : 20 दिन में AMU में 19 प्रोफेसर की कोरोना से मौत, जतायी जा रही है ये आशंका
जानकारी के मुताबिक अगर आपके पास यह 1 रुपये का पुराना नोट है तो आपको इस नोट के बदले अच्छे पैसे मिल सकते हैं। इतना ही नहीं आपको कही जाने की जरूरत नहीं है बल्कि केवल घर बैठे आप पैसा कमा सकते हैं।
ये वाला नोट होगा तभी मिलेगा 45 हजार रुपया
हालांकि एक रुपये का कौन वाला नोट 45 हजार आपको पैसा दिला सकता है। ये सवाल हर कोई के जहन में है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि कौन वाला नोट आपको बना सकता है अमीर।
दरअसल एक रुपया के नोटों का बंडल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 45 हजार में बिक रहा है। इस नोट पर वर्ष 1957 में गवर्नर एचएम पटेल का साइन किया हुआ है। साथ ही इस नोट की सीरियल संख्या 123456 है।
यह भी पढ़ें : हवाई अड्डे तक पहुंचा कोरोना संक्रमण
यह भी पढ़ें : महावीर मन्दिर प्रबन्धन ने शुरू किया कोविड अस्पताल
- जानकारी के मुताबिक एक रूपया वाला पुराना वाला नोट Coinbazzar वेबसाइट पर बेचा जा रहा है
- यहां पर पुराने 1 रुपये के बंडल की मूल कीमत 49,999 रुपये तय की गई है
- डिस्काउंट के बाद वेबसाइट ने कीमत 44,999 रुपये तय की है
- ऐसे करे अप्लाई
इसके लिए आपको इस वेबसाइट के शॉप सेक्शन (Shop Section) में जाना होगा. इसके बाद आपको “नोट बंडल” कैटेगरी में जाना होगा. जहां आप पूरी डिटेल देख सकेंगे