जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। असम का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसको लेकर अब तस्वीर अब साफ हो गई है। दरअसल रविवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक में हिमंत बिस्व सरमा के नाम पर मुहर लग गई है।
इसके साथ ही असम के अगले सीएम के तौर पर हिमंत बिस्वा सरमा शपथ लेंगे। हालांकि इससे पहले सर्वानंद सोनोवाल के नाम को लेकर खूब चर्चा हो रही थी लेकिन सीएम की रेस में रविवार को वो पिछले गए।
इसका नतीजा यह रहा कि विधायक दल की बैठक में सर्वानंद सोनोवाल ने ही उनका नाम आगे बढ़ाया था, जिस पर सभी ने हामी भरी। इससे पूर्व असम के मौजूदा सीएम सर्वानंद सोनोवाल ने राज्यपाल जगदीश मुखी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
ये भी पढ़े:असम का अगला मुख्यमंत्री कौन, आज विधायक दल की बैठक में होगा फैसला
ये भी पढ़े: अब कोविड मरीजों कर सकेंगे 2 लाख से ज्यादा का कैश पेमेंट
हिमंत बिस्व सरमा और सर्वानंद सोनोवाल एक ही कार से विधानसभा पहुंचे थे । इसके बाद विधानसभा में बीजेपी विधायक दल की बैठक हुई। इसी बैठक में नए सीएम के नाम का ऐलान हो गया।
बता दें कि 2 मई को जारी हुई विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी ने एक बार फिर बाजी मारी है। असम में विधानसभा चुनाव के लिए जारी नतीजों में एनडीए 75 सीटों पर जीत का परचम लहराया है जबकि कांग्रेस के महागठबंधन को 51 सीटों से संतोष करना पड़ा है।
बीजेपी 60 सीटें जीतकर सूबे में सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है। बीजेपी की सहयोगी पार्टी असम गण परिषद् (एजीपी) के प्रत्याशी 9 और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के प्रत्याशी छह सीटों पर जीत दर्ज की है।