नंदीग्राम में वोटों की गिनती दोबारा कराने के तृणमूल कांग्रेस के अनुरोध को चुनाव आयोग ने किया खारिज
जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में टीएमसी ने जीत की हैट्रिक लगाई है । हालांकि बहुचर्चित सीट नंदीग्राम से ममता बनर्जी 1957 वोटों से चुनाव हार गई हैं। बीजेपी कैंडिडेट शुभेंदु अधिकारी ने उन्हें शिकस्त दी है।
उधर चुनाव आयोग ने भी ममता को तगड़ा झटका उस वक़्त दिया जब मतगणना कराने के तृणमूल कांग्रेस के अनुरोध को खारिज कर दिया है। इससे पहले नंदीग्राम में शुभेंदु अधिकारी और ममता बनर्जी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली लेकिन अंत में शुभेंदु अधिकारी ने बाजी मार ली।
दिनभर चली मतगणना के बाद चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी के 1736 वोटों से हार जाने की घोषणा की। शुभेंदु अधिकारी की जीत के बाद तृणमूल कांग्रेस ने मतगणना प्रक्रिया को ‘गड़बड़’ करार दिया।
इस पूरे मामले पर ममता बनर्जी ने “दुर्भावना” का आरोप लगाया था और कहा था कि वह अदालत का रुख करेंगी। ममता बनर्जी ने प्रेस कांफ्रेंस करके कहा था कि ‘जनता का चाहे जो भी फैसला हो मैं उसे स्वीकार करती हूं। नंदीग्राम एक बलिदान था जो बड़ी जीत के लिए जरूरी था. हमने राज्य को जीत लिया है।