Tuesday - 5 November 2024 - 6:36 AM

गुजरात के भरूच में आग लगने से 18 कोरोना मरीजों की मौत

जुबिली न्यूज डेस्क

एक ओर कोरोना संक्रमण से लोग अपनी जान गवां रहे हैं तो वहीं कई लोग व्यवस्था की लापरवाही की वजह से अपनी जान गवां रहे हैं।

हर दिन ऑक्सीजन की कमी से कोरोना मरीजों के दम तोडऩे की खबरें आ रही है। लेकिन ऐसी खबरों के बीच में कुछ ऐसी खबरें आ रही है जो दिल दहलाने वाली हैं।

गुजरात के भरूच में आज सुबह एक अस्पताल में आग लगने से कम से कम 18 कोरोना मरीजों की मौत हो गई है। अस्पताल में आग लगने की तस्वीरें भयावह हैं।

चार मंजिल अस्पताल में जब आग लगी तो उस वक्त अस्पताल में 50 मरीज मौजूद थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आग रात में एक बजे के आसपास लगी। बाकी के मरीजों को स्थानीय लोगों और दमकलकर्मियों की मदद से निकाला गया।

ये भी पढ़े:   जब बेटों ने किया इनकार तो भगवान बनकर मदद को आई पुलिस

ये भी पढ़े:   अभी वैक्सीनेशन के लिए तैयार नहीं हैं कई राज्य

एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक सुबह 6.30 तक मरने वालों की संख्या 18 थी. इससे पहले 12 लोगों की मौत की पुष्टि की गई थी।

इस मामले में भरूच के एसपी राजेद्रसिंह चुडासामा ने कहा कि 12 मरीजों की मौत दम घुटने से हुई है। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि बाकी 6 लोगों की भी मौत हुई है या उन्हें किसी दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।

इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुख जताया है और पीडि़़त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।

ये भी पढ़े:  कोरोना ने रोक दी भगवान राम पर चल रही एक अहम रिसर्च

ये भी पढ़े:  बिहार में भी बरप रहा कोरोना का कहर

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com