जुबिली स्पेशल डेस्क
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 आधा सफर तय हो गया है। दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाईट राइडर्स को गुरूवार को यहाँ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल मुकाबले में सात विकेट से हराया। इसके साथ ही दिल्ली की सात मैचों में यह पांचवीं जीत है जबकि कोलकाता को सात मैचों में पांचवीं हार का सामना करना पड़ा। मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराया। धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 6 मैच में 5 जीत दर्ज करके टॉप पर पहुंच गई है।