Monday - 28 October 2024 - 1:49 PM

फेसबुक ने #ResignModi को किया ब्लॉक, हल्ला मचा तो मानी गलती और कहा- सरकार…

जुबिली न्यूज डेस्क

देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले और ध्वस्त स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर मोदी सरकार लोगों के निशाने पर है।

जिन राज्यों में कोरोना के ज्यादा मामले आ रहे है वहां अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, वेंटीलेटर और जरूरी दवाइयों की किल्लत बनी हुई है।

ऐसे हालात में सोशल मीडिया पर लोग केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना कर रहे हैं। अलग-अलग तरह के हैशटैग के साथ मोदी सरकार को घेरने की कोशिश हो रही है।

ये भी पढ़े: कोरोना : राजस्थान में बढ़ते मामले और कम पड़ते संसाधन

ये भी पढ़े: जिंदगी के इस मोड़ पर हम एक दूसरे की ताकत बनेंगे : प्रियंका गांधी  

ये भी पढ़े:  कोरोना : राजस्थान में बढ़ते मामले और कम पड़ते संसाधन

इसी कड़ी में फेसबुक पर प्रधानमंत्री मोदी से इस्तीफे की मांग करने वाला एक हैशटैग चला- #ResignModi , लेकिन बाद में फेसबुक ने इसे कुछ समय के लिए ब्लॉक कर दिया।

जैसे ही इस हैशटैग को ब्लॉक करने के मामले ने तूल पकड़ा और यूजर ने शिकायत की तो फेसबुक ने अपनी गलती मानी और बाद में फिर इसे बहाल कर दिया।

फेसबुक गुरुवार को उस समय विवादो में आ गया, जब उसने हैशटैग,#ResignModi  को अस्थायी रूप से ब्लॉक कर दिया।

लेकिन कुछ ही घंटों के बाद फेसबुक ने अपनी गलती मानकार इसे बहाल कर दिया। फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा, हमने गलती से आस्थायी रूप से इस हैशटैग को ब्लॉक कर दिया था। हमें भारत की सरकार ने ऐसा करने को नहीं कहा था। अब इसे रिस्टोर कर दिया गया है।’

कोरोना महामारी की वजह से देश में हाहाकार मचा हुआ है। इस संकट के बीच सोशल मीडिया पर कुछ यूजर इस हैशटैग को चलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस्तीफे की मांग कर रहे थे।

ये भी पढ़े:तब सड़कों पर पैदल चलते मजदूर थे, अब तामीर होती कब्रे और जलती चिताएं 

ये भी पढ़े: कोरोना संकट में भारत ने यूएन की मदद लेने से क्यों किया इनकार?

ये भी पढ़े:  कोरोना : बीते 24 घंटे में 3645 लोगों की मौत, 3 लाख 79 हजार से अधिक नए मामले

जब इस हैशटैग को ब्लॉक कर दिया गया और लोगों ने जब हैशटैग#ResignModi  सर्च किया तो उन्हें यह मैसेज दिखाई दिया- ‘ये पोस्ट्स अस्थायी रूप से छुपाए गए हैं क्योंकि इनमें से कुछ कंटेंट हमारे कम्युनिटी स्टैंडर्ड्स के खिलाफ हैं।’

इसके बाद कई फेसबुक यूजर ने हैशटैग ब्लॉक को लेकर ट्विटर पर शिकायत की। इतना ही नहीं, कुछ लोगों ने इसे लोकतंत्र पर खतरा भी बताया और कहा कि क्या किसी को लगता है कि लोकतंत्र में ऐसा होगा।

बताया जा रहा है कि बुधवार की रात में ही फेसबुक ने कुछ घंटों के लिए इसे ब्लॉक किया था। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को ट्विटर पर प्रधानमंत्री को लेकर नकारात्मक ट्रेंड देखा गया था। तकरीबन पांच घंटे तक हैशटैग फेल्डमोदी ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com