Monday - 28 October 2024 - 7:53 AM

कोरोना : बीते 24 घंटे में 3645 लोगों की मौत, 3 लाख 79 हजार से अधिक नए मामले

जुबिली न्यूज डेस्क

भारत में कोरोना का तांडव जारी है। चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना मरीज ऑक्सीजन, वेंटीलेटर और जरूरी दवाइयों के अभाव में दम तोड़ रहे हैं।

अस्पतालों के बाहर एंबुलेंस की कतारें है। लोग अपने मरीजों को अस्पतालों में दाखिल कराने के एक-जगह से दूसरे जगह भाग रहे हैं लेकिन लोगों को खास सफलता नहीं मिल रही है।

कोरोना का कहर देश में किस कदर है उसे इन आंकड़ों से समझा जा सकता है। गुरूवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक कोरोना संक्रमण के 3,79,257 नए मामले सामने आए हैं और 3645 लोगों की मौत हुई है।

ये भी पढ़े:तब सड़कों पर पैदल चलते मजदूर थे, अब तामीर होती कब्रे और जलती चिताएं

ये भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट ने पत्रकार कप्पन को इलाज के लिए दिल्ली भेजने का दिया आदेश

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों में बताया गया है कि बीते 24 घंटों में 2,69,507 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया है।

फिलहाल भारत में कोरोना संक्रमण के कुल 1,83,76,524 मामले हो चुके हैं और मरने वालों की कुल संख्या 2,04,832 हो चुकी है।

अशोक गहलोत हुए कोरोना संक्रमित

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट के जरिए ये जानकारी दी है।

ट्विटर पर उन्होंने लिखा है- ” कोविड टेस्ट करवाने पर आज मेरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैं आइसोलेशन में रहकर ही कार्य जारी रखूंगा। ”

एक दिन पहले ही उनकी पत्नी के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी।

ये भी पढ़े: कोरोना : राजस्थान में बढ़ते मामले और कम पड़ते संसाधन

ये भी पढ़े: जिंदगी के इस मोड़ पर हम एक दूसरे की ताकत बनेंगे : प्रियंका गांधी  

ये भी पढ़े:  कोरोना : राजस्थान में बढ़ते मामले और कम पड़ते संसाधन

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com