जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कोरोना पीड़ितों के लिए केंद्र और राज्य की सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों को जमीनी हकीकत में भी समय से लागू करने की मांग उठाई है।
मायावती ने ट्वीटर के माध्यम से लिखा कि केन्द्र व यू.पी. सरकार ने कोरोना पीड़ितों के इलाज के लिए तथा आक्सीजन व दवाई आदि की कमी को दूर करने के लिए जो भी जरूरी कदम उठाये हैं यह अच्छी बात है, लेकिन वे सब जमीनी हकीकत में भी समय से लागू होने चाहिये, बी.एस.पी. की यह मांग है।
ये भी पढ़े:मोदी के पक्ष में ट्वीट कर ट्रोल हुए अनुपम खेर
ये भी पढ़े: मत बनाओ भारत को भाजपा सिस्टम का ‘विक्टिम’ : राहुल
उन्होंने आगे लिखा कि पूरे देश में बी.एस.पी. के लोगों से भी अपील है कि वे अपने आस-पड़ोस में कोरोना पीड़ितों की अपने सामर्थ के हिसाब से उनकी हर स्तर पर इंसानियत के नाते इनकी मदद जरूर करें, लेकिन मदद के दौरान वे कोरोना नियमों का भी सख्ती से अनुपालन अवश्य करें।
इसके पहले उन्होंने लिखा था कि देश के विभिन्न राज्यों व राजधानी दिल्ली के बड़े अस्पतालों में भी आक्सीजन की कमी के मद्देनजर केन्द्र आक्सीजन के औद्योगिक-कमर्शियल प्रयोग को रोककर इसकी सप्लाई अस्पतालों को सुनिश्चित करे। इमरजेन्सी दवाओं आदि की आपूर्ति की ओर भी विशेष ध्यान देने की केन्द्र से मांग।
ये भी पढ़े:कोरोना महामारी से जूझ रहे भारत की ये देश कर रहे मदद
ये भी पढ़े: कोरोना: चार राज्यों में एक मई से नहीं शुरु हो पायेगा वैक्सीनेशन