Monday - 28 October 2024 - 8:34 AM

आस्ट्रेलियाई अखबार ने लिखा- अहंकार, अंध-राष्ट्रवाद और अयोग्य नौकरशाही ने भारत को तबाही में झोंका

जुबिली न्यूज डेस्क

पिछले कुछ दिनों से कोरोना महामारी भारत में तबाही मचाए हुए है। स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराने के कगार पर पहुंच गई है। अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, वेंटीलेटर, जरूरी दवाइयों की किल्लत बनी हुई है। जिसकी वजह से हर दिन सैकड़ों मरीज दम तोड़ रहे हैं।

कोरोना संक्रमण के हर दिन लाखों मामले सामने आ रहे हैं तो वहीं कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी डराने वाला है। पूरी दुनिया की निगाहें भारत पर बनी हुई हैं। अब तो विदेशी मीडिया भी भारत के हालात पर गौर करना शुरु कर दिया है।

ऑस्ट्रेलियाई अखबार ‘द ऑस्ट्रेलिया’  भारत के हालात पर एक रिपोर्ट छापी है, जिसमें दावा किया है कि “मोदी ने देश को लॉकडाउन से बाहर निकाल कर सर्वनाश की ओर धकेल दिया।’

ये भी पढ़े:  मत बनाओ भारत को भाजपा सिस्टम का ‘विक्टिम’ : राहुल

द ऑस्ट्रेलिया ने इस खबर को शेयर करते हुए लिखा है -‘घमंड, अंध राष्ट्रवाद और नौकरशाही की अयोग्यता ने भारत को तबाही में धकेल दिया।’

इस पोस्ट को एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने अपने फेसबुक पर शेयर किया है। रवीश कुमार ने लिखा है-“आस्ट्रेलियन अख़बार लिख रहा है कि घमंड, अंध राष्ट्रवाद और नौकरशाही की अयोग्यता ने भारत को तबाही में धकेल दिया। घमंड की पहचान किससे हैं ? किसके घमंड की बात हो रही है बताने की जरूरत नहीं। आप जानते हैं। कमेंट डिलीट करा कर पेज बंद करा कर आप सच दबाना चाहते हैं आपको मुबारक। जो करना है कीजिए। फेसबुक और ट्विटर और चैनलों के बगैर भी लोग जान जाएँगे कि उनके अपने अस्पताल के बाहर तड़प कर मर गए।”

रवीश के इस पोस्ट पर लोग कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा “भारत मे कोरोना से मौतों की वास्तविक संख्या छिपाने के लिए राज्य  सरकारों पर केंद्र का दबाव है।”

ये भी पढ़े: मोदी के पक्ष में ट्वीट कर ट्रोल हुए अनुपम खेर

ये भी पढ़े: तो फिर मई के पहले हफ्ते में कोरोना और पीक पर होगा !

ये भी पढ़े: कोरोना: चार राज्यों में एक मई से नहीं शुरु हो पायेगा वैक्सीनेशन

पावन नाम के एक यूजर ने लिखा “अब कुछ और नही बचा है सर, पाप का घड़ा भर चुका है। न खुद कुछ किया और न किसी और को करने दिया,,,दलाली कार्यसंस्कृति को स्थापित किया इन्होंने और सर्वो’च अदालत को भी लपेटे में लिया। ये जनमानस की आत्मा पर गंभीर चोट हुई है, परिवर्तन अब निश्चित है।”

वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी एक विदेशी अखबार की खबर शेयर करते हुए सरकार पर निशान साधा है। राहुल ने ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’  रिपोर्ट शेयर करते हुए लिखा “स’चाई को नहीं मानना, ऑक्सीजन की कमी को नकारना, मौत के आंकड़ों को छुपाना, अपनी झूठी शान को बचाने के लिए भारत सरकार ने सब कर के देख लिया।”

ये भी पढ़े:  कोरोना पर मद्रास HC के निशाने पर आया EC, अफसरों पर मर्डर चार्ज तक की कही बात

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com