जुबिली न्यूज डेस्क
पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना संक्रमण की वजह से देश में हाहाकार मचा हुआ है। इसकी वजह से मोदी सरकार की खूब आलोचना हो रही है। इस बीच अभिनेता अनुपम खेर का सरकार के पक्ष में ट्वीट चर्चा में आ गया है।
अनुपम खेर का ट्वीट ट्रेंड करने लगा है। वह अपने इस ट्वीट पर ट्रोल हो गए। दरअसल, उन्होंने ये ट्वीट पत्रकार शेखर गुप्ता के एक ट्वीट के जवाब में किया था।
वरिष्ठ पत्रकार शेखर गुप्ता ने लिखा था, “60 के दशक से मैंने कई संकट देखे जिसमें 3 युद्ध, खाने की कमी, आपदाएं शामिल हैं। यह हमारे विभाजन के बाद का सबसे बड़ा संकट है और भारत में कभी नहीं देखा गया कि सरकार इस तरह से गायब है। कॉल के लिए कोई कंट्रोल रूम नहीं है, कोई जवाबदेह नहीं।”
ये भी पढ़े:CM योगी का मीडिया को पत्र, अफवाहों व भ्रम को रोकने की अपील
ये भी पढ़े: IPL : सुपर ओवर में हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली ने मारी बाजी
इसके जवाब में अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट किया, “आदरणीय शेखर गुप्ता जी ये कुछ ज़्यादा ही हो गया। आपके स्टैंडर्ड से भी। करोना एक विपदा है पूरी दुनिया के लिए। हमने इस महामारी का सामना पहले कभी नहीं किया। सरकार की आलोचना जरूरी है। उनपे तोहमत लगाइए, पर इससे जूझना हम सबकी भी जिम्मेदारी है। वैसे घबराइए मत। आएगा तो मोदी ही!! जय हो!”
आदरणीय @ShekharGupta जी!! ये कुछ ज़्यादा ही हो गया।आपके स्टैंडर्ड से भी।करोना एक विपदा है।पूरी दुनिया के लिए।हमने इस महामारी का सामना पहले कभी नहीं किया।सरकार की आलोचना ज़रूरी है।उनपे तोहमत लगाइए।पर इससे जूझना हम सबकी भी ज़िम्मेदारी है।वैसे घबराइए मत।आएगा तो मोदी ही!! जय हो!🙏 https://t.co/YZPzY4sVJh
— Anupam Kher (@AnupamPKher) April 25, 2021
अपने इस ट्वीट के बाद अनुपम खेर ट्रोल होने लगे और लोगों ने कमेंट्स और मीम्स के जरिए उनकी आलोचना की।
यूजर्स ने कोरोना महामारी के इन मुश्किल हालात और अव्यवस्था के बीच खासतौर पर ‘आएगा तो मोदी ही’ लिखने पर आपत्ति जताई है।
मायरा नाम की एक यूजर ने अनुपम खेर की फोन पर बात करते हुए तस्वीर डालते हुए लिखा, “आएगा तो मोदी ही ट्वीट के बाद अनुपम खेर मोदी से बात करते हुए।”
Anupam Kher talking to Modi after posting “ayega to Modi ” Tweet pic.twitter.com/kBbxsUmbe6
— Myra (@the_indianstuff) April 26, 2021
एक अन्य यूजर सुख के. गिल ने ट्वीट किया, “अनुमप खेर ने अपना असली रंग दिखाया है।”
Anupam Kher showing his true colors. #NoVoteTo_EvilModi https://t.co/UupgVm47MG
— Sukh K. Gill (@SLove4Earth) April 26, 2021
दूसरे यूजर रवि कुमार मीना ने ट्वीट किया, “अनुपम खेर का कमेंट आएगा तो मोदी ही, देश को चिड़ाने जैसा है।”
#NoVoteTo_EvilModi Anupam Kher’s statement that “aayega to modi hi”, sounds like teasing the country. #NoVoteTo_EvilModi #AnupamKher
— Ravi Kumar Meena ( stenographer) (@mrh7a9dIqiF52KY) April 26, 2021
रोहित मल्होत्रा नाम के यूजर ने ट्वीट किया, “अन्य सेलिब्रिटी : भारत की मौजूदा स्थिति के लिए परेशान. अनुपम खेर: आएगा तो मोदी ही में व्यस्त। आप पर शर्म आती है।”
Other celebs :- worried about current situation of india… #AnupamKher :- busy in aye ga tho modi he….
Shame on you…
— Rohit Malhotra (@imrohitmalhotra) April 25, 2021
ट्विटर यूजर साहिर सईद ने लिखा, “अनुपम खेर को उन लोगों से बात करनी चाहिए जो बुनियादी चिकित्सा सुविधा के लिए सड़कों पर घूम रहे हैं। उन्हें आयेगा तो मोदी ही का जवाब देना चाहिए, तब उनकी आवाज़ भारत की असली आवाज़ होगी।”
#AnupamKher should call up people who are out there on the streets struggling for basic medical facilities. He should tell them aayega toh Modi hii, their replies will be the real voice of India. #GetWellSoonPM
— Sahil Sayed (@sahilsayed85) April 25, 2021
हालांकि, एक यूजर रॉलेट गांधी ने अनुपम खेर के पक्ष में लिखा है।
उन्होंने ट्वीट किया, “लोग अनुपम खेर को इस तरह बुरा-भला रहे हैं जैसे हतोत्साहित हो जाएंगे। अरे भइया उस आदमी के पास जितना जीवन का अनुभव है तुम्हारी सात पुश्तों के पास नहीं होगा। अनुपम जी हमारी प्रेरणा हैं।”
ये भी पढ़े: कोरोना पर मद्रास HC के निशाने पर आया EC, अफसरों पर मर्डर चार्ज तक की कही बात
ये भी पढ़े: तो फिर मई के पहले हफ्ते में कोरोना और पीक पर होगा !
ये भी पढ़े: कोरोना: चार राज्यों में एक मई से नहीं शुरु हो पायेगा वैक्सीनेशन