Wednesday - 30 October 2024 - 9:41 AM

सोनिया का बड़ा कदम , कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए दिए 1.17 करोड़

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ । देश में कोरोना की दूसरी लहर काफी खतरनाक है । लोगों की की जान जा रही है। आलम तो ये है कि ऑक्सीजन की कमी पूरे देश में देखी जा सकती है।

लोग ऑक्सीजन की कमी की वजह से मर रहे हैं। उधर रायबरेली जिले में बढ़ते कोरोना संकट को लेकर सांसद सोनिया गांधी ने बड़ा कदम उठाया है।

दरअसल सांसद सोनिया गांधी ने कोरोना को लेकर अपनी सांसद निधि से 1.17 करोड़ दान दिए। इतना ही नहीं उन्होंने बकायदा इसको लेकर डीएम को पत्र लिखकर अपनी सांसद निधि में उपलब्ध पूरी धनराशि कोरोना सुरक्षा में खर्च करने की संस्तुति दी है।

सोनिया गांधी ने कहा है कि हमें अपने जिले की जनता की काफी फिक्र है। सभी कोरोना को लेकर सतर्कता बरतें। घर में ही रहे। किसी कारणवश घर से निकलें तो मास्क जरूर लगाएं।

साथ ही सैनिटाइजर का प्रयोग करने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। बता दे कि यूपी में भी कोरोना लगातार रिकॉर्ड बना रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना ने एक बार फिर यूपी में नया रिकॉर्ड बनाया है।

ये भी पढ़े: कोरोना से बचाने में कितना कारगर है डबल मास्क

ये भी पढ़े:  ऑक्सीजन की कमी पर रोते अस्पताल के सीईओ का वीडियो देख सुष्मिता सेन ने क्या कहा?

बता दे कि  यूपी में कोरोना के 38055 नए केस मिले है। इसके साथ ही एक दिन में 223 लोगों की जान चली गयी है। शनिवार को 23 हजार 231 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है।

ये भी पढ़े:  अगर कोई ऑक्सीजन सप्लाई रोकता है तो हम उसे बख्शेंगे नहीं, फांसी पर लटका देंगे : HC

ये भी पढ़े:   चमोली में फिर फटा ग्लेशियर, 8 शव बरामद

अगर देखा जाय तो सात लाख 52 हजार 211 लोग ठीक होकर घर लौट चुके है। यूपी में करीब 10959 संक्रमितों मौत हो चुकी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com