जुबिली न्यूज डेस्क
पिछले कुछ दिनों से लखनऊ में ऑक्सीजन के लिए मचे हाहाकार के बीच आज ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन सुबह लखनऊ पहुंच गई। 20-20 हजार लीटर क्षमता वाले टैंकर चारबाग रेलवे स्टेशन के साइडिंग पर पहुंचे।
लखनऊ से गुरुवार सुबह रवाना हुई ऑक्सीजन एक्सप्रेस रात दो बजे करीब 18 घंटे में बोकारो पहुंची थी। रात में ही टैंकरों की अनलोडिंग कर उनको स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) के प्लांट में ले जाया गया।
ये भी पढ़े: ‘सॉरी’… मुझे पता नहीं था कि ये कोरोना वैक्सीन है … और फिर चोर ने लौटाई वैक्सीन
ये भी पढ़े: हरियाणा में अस्पताल से चोरी हो गई कोरोना की सारी वैक्सीन
Second Oxygen special train with tankers of oxygen arrives in Lucknow from Bokaro in Jharkhand pic.twitter.com/HQMpeA7VHt
— ANI UP (@ANINewsUP) April 24, 2021
पहला ऑक्सीजन टैंकर सुबह नौ बजे लोड होकर वापस बोकारो स्टेशन पहुंचा, जबकि दूसरा टैंकर 10 बजे और तीसरा 11 बजे रिफील होने के बाद सभी टैंकर को रैल पर लादकर रवाना किया गया।
रेलवे ने दिल्ली से मंगाए 100 सिलेंडर
रेलवे ने अपने हास्पिटल में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए दिल्ली से 100 सिलेंडर मंगाए है। ये सिलेंडर शुक्रवार को पदमावत स्पेशल ट्रेन से चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचा। जहां रेलवे के आलमबाग स्टोर में रखा गया है। यहां से रेलवे के हास्पिटलों में सिलेंडर की सप्लाई होगी।
मालूम हो लखनऊ में पिछले कुछ दिनों में कोरोना की वजह ये भयावह स्थिति है। स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। लोग ऑक्सीजन के अभाव में सड़कों पर दम तोड़ रहे हैं।
ये भी पढ़े: कोरोना से बचाने में कितना कारगर है डबल मास्क
ये भी पढ़े: ऑक्सीजन की कमी पर रोते अस्पताल के सीईओ का वीडियो देख सुष्मिता सेन ने क्या कहा?