जुबिली स्पेशल डेस्क
देश में कोरोना बेकाबू हो चुका है। कोरोना को रोकने के लिए भारत सरकार ने बड़ा फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक ड्रग्स रेगुलेटर (DCGI) की ओर से जाइडस कैडिला (Zydus Cadila) की कोरोना की दवा विराफिन (Virafin) को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी गई।
दवा को लेकर दावा किया जा रहा है कि इससे कोरोना के इलाज में मदद मिलेगी। जानकारी के मुताबिक, जायडस ने इसका ट्रायल देश के तकरीबन 25 सेंटर्स पर किया था, जिसमें उत्साहजनक नतीजे सामने आए।
इसे देखते हुए भारत की दवा नियंत्रक संस्था (डीसीजीआई) ने कोरोना मरीजों के लिए इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है।
कैडिला हेल्थकेयर के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. शर्विल पटेल ने कहा है कि PegIFN दवा मरीजों को शुरू में ही दी जाती है तो वायरस को रोकने में मदद मिलती है।
यह बात हमारे क्लीनिकल ट्रायल्स में भी साबित हुई है। Zydus Cadila का कहना है कि इलाज के मौजूदा तरीकों से एक मरीज के 7 दिनों में ठीक होने के 68.18 प्रतिशत चांस है, जबकि विराफिन लेने के बाद 80.36 प्रतिशत चांस है।
ये भी पढ़े: कोरोना से बचाने में कितना कारगर है डबल मास्क
ये भी पढ़े: ऑक्सीजन की कमी पर रोते अस्पताल के सीईओ का वीडियो देख सुष्मिता सेन ने क्या कहा?
जाइडस कैडिला ने इस दवा को लेकर कहा है कि वीराफिन (Virafin) के इस्तेमाल से कोरोना मरीजों की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट 7 दिन बाद निगेटिव आ रहा है।
ये भी पढ़े: ‘सॉरी’… मुझे पता नहीं था कि ये कोरोना वैक्सीन है … और फिर चोर ने लौटाई वैक्सीन
ये भी पढ़े: हरियाणा में अस्पताल से चोरी हो गई कोरोना की सारी वैक्सीन
जाइडस कैडिला का दावा किया है कि इसका इस्तेमाल करने से आरटी-पीसीआर रिपोर्ट 7 दिन बाद निगेटिव आ जाएगी। इतना ही नहीं कंपनी जाइडस का ये भी दावा है कि कोरोना के मरीजों को वायरस से लड़ने की ताकत देता है। कंपनी का कहना है कि निगेटिव आने वाले कोरोना के 91.15 प्रतिशत मरीजों के साथ हुआ है।