जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। नोएडा के सेक्टर 27 स्थित एक अस्पताल में भर्ती कोविड-19 से संक्रमित एक मरीज ने पांचवीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मुनीष चौहान के अनुसार सेक्टर 27 स्थित एक अस्पताल में सुनील जैन नामक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उपचार के लिए भर्ती था।
ये भी पढ़े:वैक्सीन लेने के बाद से कितने दिनों तक हैं कोरोना से सुरक्षित?
ये भी पढ़े: रिटायर होने से पहले CJI बोबडे ने ऑक्सीजन की कमी को लेकर क्या कहा
मुनीष चौहान के मुताबिक गुरुवार रात 10 बजे के करीब अस्पताल की पांचवीं मंजिल से छलांग लगा दी। मौके पर ही चौहान की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों ने इस बाबत पुलिस से कोई शिकायत नहीं की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़े:RBI ने इस बैंक का किया लाइसेंस कैंसिल, जारी हुआ नोटिस
ये भी पढ़े: पति-पत्नी के झगड़े में बेटा अपनी मां को देगा 740 करोड़ रुपए, जानें क्यों?