जुबिली न्यूज डेस्क
देश के कई राज्यों में ऑक्सीजन की कमी से हाहाकार मचा हुआ है। ऑक्सीजन की कमी के चलते अब डॉक्टरों की हिम्मत जवाब देने लगी है।
बीते कुछ दिनों में ऐसे कई वीडियोज सामने आए हैं जहां हॉस्पिटल मैनेजमेंट या डॉक्टर्स कोरोना के बीच ऑक्सीजन खत्म होने के डर से रोते दिखाई दिए हैं।
ऐसा ही एक वीडियो दिल्ली के शांति सुकंद हॉस्पिटल के सीईओ सुनील सागर का वायरल हुआ है। इस वीडियो को देख अभिनेत्री सुष्मिता सेन दुखी हो गईं। उन्होंने ऑक्सीजन भेजने की इच्छा जताई।
सुष्मिता के इस इच्छा पर एक यूजर ने सवाल उठाया कि मुंबई में भी कमी है तो वह दिल्ली सिलेंडर क्यों भेजना चाहती हैं। सुष्मिता ने इसका जवाब भी दिया है।
This is deeply heart breaking…oxygen crisis is everywhere. I have managed to organise a few oxygen cylinders for this hospital but have no way to transport it to Delhi from Mumbai…please help me find a way🙏 https://t.co/p8RWuVQMrO
— sushmita sen (@thesushmitasen) April 22, 2021
हॉस्पिटल में 2 घंटे की बची थी ऑक्सीजन
सीईओ सुनील सागर का वीडियो रीट्वीट करते हुए सुष्मिता सेन ने लिखा है, यह बहुत दिल तोडऩे वाला है… ऑक्सीजन की कमी हर जगह है। मैंने कुछ सिलेंडर्स की व्यवस्था कर ली है लेकिन दिल्ली से मुंबई भेजने का कोई रास्ता नहीं है… प्लीज कोई रास्ता सुझाइए।
वीडियो में शांति सुकंद हॉस्पिटल के सीईओ सुनील सागर को कहते सुना जा सकता है, हमारे पास बहुत कम ऑक्सीजन बची है। हमने डॉक्टर्स से दरख्वास्त की है कि जो मरीज डिस्चार्ज किए जा सकते हैं उन्हें डिस्चार्ज कर दें… 2 घंटे के आसपास ऑक्सीजन चलेगी।
सुष्मिता ने बताया दिल्ली क्यों भेजना चाहती हैं सिलेंडर
सुष्मिता के इस ट्वीट पर कई लोगों ने दिल्ली ऑक्सीजन भेजने के तरीके सुझाए हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा कि जब ऑक्सीजन की कमी हर जगह है तो आप मुंबई के ऐसे ही अस्पताल को भेजने की जगह दिल्ली क्यों भेज रही हैं।
सुष्मिता सेन ने इस पर जवाब दिया है, क्योंकि मुंबई में अभी भी ऑक्सीजन के सिलेंडर हैं, मुझे ऐसा ही पता चला है। दिल्ली को इनकी जरूरत है खासकर इन छोटे अस्पतालों को, इसलिए मदद कर सकते हैं तो करिए। इसके बाद सुष्मिता ने खुशखबरी भी दी कि हॉस्पिटल को कहीं और से ऑक्सीजन मिल चुकी है।