जुबिली न्यूज डेस्क
भारत में कोरोना का कहर चरम पर है। हर दिन लाखों लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं तो वहीं हर दिन सैकड़ों लोग मर रहे हैं।
कोरोना के इस तबाही को रोकने के लिए विशेषज्ञ कोरोना वैक्सीन को बड़ा हथियार मान रहे हैं। बीते दिनों देश के कई बड़े डॉक्टरों ने टीकाकरण बढ़ाने पर जोर दिया है।
हाल ही में केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीन्स से जुड़ा जो आंकड़ा जारी किया है, उसके अनुसार वैक्सीन लेने के बाद लोगों को कोरोना होने की संभावना न के बराबर पहुंच गई। ऐसे नतीजों के बाद मेडिकल सप्लाई की कालाबाजारी करने वालों की नजर अब वैक्सीन पर टिक गई है।
हरियाणा में कोरोना वैक्सीन चोरी का एक मामला सामने आया है। यहां चोरों ने सरकारी अस्पताल के स्टोर रूम से कोरोना वैक्सीन की 1710 डोज चोरी कर लीं है। घटना सामने आने के बाद से प्रशासन में हड़कंप मचा है।
बताया जा रहा है कि जींद के सिविल अस्पताल में वैक्सीन स्टोर रूम के अंदर रखी गई थीं। चोरों ने इसके चार तालों को तोड़ दिया और डीप फ्रीजर तक पहुंच बनाकर वैक्सीन चुरा ले गए।
यह भी पढ़ें : भारत में कोरोना टीकाकरण अभियान और विभिन्न वैक्सीन का प्रभाव
यह भी पढ़ें : सीताराम येचुरी के बड़े बेटे का कोरोना से हुआ निधन
यह भी पढ़ें : भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश पर ओमान ने लगाया ट्रैवेल बैन
अधिकारियों का कहना है कि अब उनके पास अस्पताल में एक भी वैक्सीन की डोज नहीं बची है। सिविल अस्पताल के एक
अधिकारी का कहना है कि स्वास्थ्य अफसर इस मामले में जांच में जुटे हैं। साथ ही पुलिस को भी इस घटना की जानकारी दे दी गई है।
जानकारी के अनुसार, अस्पताल में सीरम इंस्टीट्यूट की कोविशील्ड और भारत बायोटेक की कोवैक्सिन की डोज रखी थीं। चोरों ने इन सभी पर हाथ साफ कर दिया।
यह भी पढ़ें : कोरोना की दूसरी लहर के बीच तीसरे म्यूटेशन का खतरा
यह भी पढ़ें : बंगाल में कोरोना वॉर्ड को बना दिया पोलिंग बूथ
अस्पताल की नर्सिंग इन चार्ज शीला ने एक स्थानीय अखबार को बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी गुरुवार सुबह मिली, जब अस्पताल के एक सफाईकर्मी ने बताया कि स्टोररूम के ताले टूटे थे। इसमें कोविशील्ड की 1270 डोज और कोवैक्सिन की 440 डोज मौजूद थीं।