Friday - 25 October 2024 - 3:25 PM

भारत में कोविड की स्थिति पर ‘करीबी’ नजर बनाए हुए है अमेरिका

जुबिली न्यूज डेस्क

भारत में कोरोना तांडव मचाए हुए है। लोग तेजी से संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं और कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। चारों ओर अफरा-तफरी का माहौल है।

वहीं भारत में कोरोना वायरस की स्थिति पर अमेरिका करीबी नजर बनाए हुए हैं। इसी को लेकर सोमवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अपने भारतीय समकक्ष एस. जयशंकर से फोन पर बात की।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय का कहना है कि भारत में कोविड-19 की वर्तमान स्थिति पर अमेरिका ‘बेहद करीबीÓ नजर बनाए हुए है।

ये भी पढ़े: 11 अप्रैल तक कोरोना वैक्सीन की 44 लाख डोज हो गई खराब 

ये भी पढ़े: देश में एक महीने का लॉकडाउन लगा तो GDP को होगा ये नुकसान  

वहीं अमेरिका के सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने सभी अमेरिकियों को सलाह दी है कि वे भारत की यात्रा करने से बचें।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, “भारत में कोविड महामारी पर हम करीबी नजर बनाए हुए हैं।”

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सोमवार को विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने फोन पर इस विषय में बात की है।

प्राइस ने कहा, “चाहे यह भारत हो या कोई और देश.. हम वर्तमान में जो कुछ करने लायक हैं उसको लेकर प्रतिबद्ध हैं और देख रहे हैं कि यह वायरस कैसे नियंत्रण में आ पाएगा।”

ये भी पढ़े: UP में कोरोना ऐसे हुआ और खतरनाक, दूसरी लहर के देखें आंकड़े

ये भी पढ़े: लॉकडाउन को लेकर SC से योगी सरकार को बड़ी राहत, HC के फैसले पर लगाई रोक

विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, तीन जनवरी 2020 से लेकर 20 अप्रैल 2021 तक भारत में कोविड-19 के 1.53 करोड़ मामले सामने आ चुके हैं और इसके कारण 1.80 लाख लोगों की मौत हुई है।

संगठन का कहना है कि 11 अप्रैल तक 10.4 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

वहीं बुधवार को भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,95,041 मामले सामने आए हैं। इस संक्रमण के कारण इसी दौरान 2,023 लोगों की मौत हुई है।

ये भी पढ़े: कोरोना : भारत में पिछले 24 घंटे में 2000 मौतें

ये भी पढ़े:  यूपी पुलिस को राहत, SC की कमेटी ने विकास दुबे एनकाउंटर केस में दी क्लीन चिट

इस बीच एक बड़ी खुशखबरी जरूर रही कि बीते 24 घंटों में 1,67,457 लोग इस बीमारी से ठीक भी हुए हैं।

मंगलवार को पाए गए 2.94 लाख मामले पिछले साल 17 सितंबर को आए सबसे अधिक मामलों (98,795) से तकरीबन तीन गुना अधिक हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com