जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मंगलवार को वर्चुअली कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लिया है। 18 साल से ऊपर के लोगों का मुफ्त में वैक्सीनेशन होगा। प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में लोगों को वैक्सिन लगाई जाएगी।
बता दें कि करीब 1 घंटे तक चली बैठक में कोरोना के बढ़ते संक्रमण का मुद्दा ही मुख्य बिंदु रहा। इसके अलावा 3 श्रेणियों में टीकाकरण होगा। जिसमें सबसे पहले जिन लोगों को दूसरी डोज लगनी है उन्हें लगेगी, फिर 45 वर्ष के ऊपर के लोगों को इसके बाद 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को वैक्सीन दी जाएगी।
ये भी पढ़े:संक्रमण की चेन को तोड़ेंगी 73 हजार निगरानी समितियां
ये भी पढ़े:लॉकडाउन पर पीएम मोदी बोले- देश को बचाना है, राज्य रखें अंतिम विकल्प
जो लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं, उन लोगों का टीकाकरण मुफ्त में होगा, इसके लिए अभियान सरकार की तरफ से चलाया जाएगा: सुरेश खन्ना, उत्तर प्रदेश सरकार में चिकित्सा शिक्षा मंत्री https://t.co/T79gpCLwAl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 20, 2021
बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि जो लोग सक्षम हैं और जो टीके की कीमत चुका सकते हैं उनसे यह भी अपील सरकार की तरफ से की जा सकती है कि वह निजी अस्पतालों में टीका लगवा लें। मीटिंग में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह सहित कई अधिकारी वर्चुअली जुड़े।
ये भी पढ़े:UP में कोरोना की रफ्तार: 162 मरीजों की मौत, 30 हजार के करीब नए मामले
ये भी पढ़े: अब कोराेना की जांच के लिए CM योगी का ये है नया आदेश
#COVID19 सम्बन्धी बैठक में माननीयगणों के साथ ऑनलाइन माध्यम से प्रतिभाग। pic.twitter.com/lBGS8DP5cf
— सुरेश कुमार खन्ना (@SureshKKhanna) April 20, 2021