जुबिली न्यूज डेस्क
भाजपा राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर एलएसी विवाद को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला है। सांसद ने एक प्रकाशित खबर को शेयर करके कहा है कि मोदी सरकार ने देश की जनता से झूठ बोला है। सरकार कह रही है कि चीन से विवाद सुलझ गया है पर असलियत कुछ और ही है।
भाजपा सांसद ने इंडियन एक्सप्रेस की खबर के हवाले से कहा है कि चीनी सेना अभी तक भारत की धरती पर मौजूद है, लेकिन सरकार लगातार इससे इनकार कर रही है। मोदी सरकार देश को गुमराह कर रही है।
ये भी पढ़े: कोरोना के चलते ICSE ने रद्द की 10वीं की परीक्षा
ये भी पढ़े: अमेरिका ने अपने नागरिकों से कहा-भारत की यात्रा से बचें
इसके पहले भी स्वामी कई बार पीएम मोदी पर सीधा निशाना भी साध चुके हैं। स्वामी ने मोदी के उस बयान पर सवाल उठाए थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि कोई आया नहीं, कोई गया नहीं। स्वामी का सवाल था कि जब कोई आया गया नहीं तो बातचीत क्यों?
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार 9 अप्रैल को चीन व भारत के सैन्य कमांडरों के बीच 11वें दौर की वार्ता हुई थी। पूर्वी लद्दाख में 11 माह से चल रहे गतिरोध को सुलझाने के लिए यह बातचीत हुई।
ये भी पढ़े:कोरोना ड्यूटी के दौरान मरने वाले हेल्थ वर्कर्स को अब नहीं मिलेगा 50 लाख का बीमा कवर
ये भी पढ़े: डंके की चोट पर : हर तरह मौत है, हर तरफ तबाही है
अखबार ने एक सूत्र के हवाले से लिखा है कि चीन ने चार फ्रिक्शन प्वाइंट खाली करने से साफ तौर पर इनकार कर दिया है।
सूत्र का कहना है कि चीन ने भारत से कहा है कि पेंगोग इलाके के डिसइंगेजमेंट में जो कुछ हासिल हुआ उससे उसे खुश होना चाहिए। अखबार की रिपोर्ट कहती है कि हॉट स्प्रिंग के पेट्रोलिंग प्वाइंट 15 और गोगरा पोस्ट के निकट स्थित 17ए पर चीन ने अभी भी अपनी एक प्लाटून तैनात कर रखी है। सेना के वाहन भी वहां मौजूद हैं।
मालूम हो कि मई 2020 में चीन ने तिब्बत में सैन्य अभ्यास कर रहे अपने सैन्य दस्ते को पूर्वी लद्दाख में एलएसी की तरफ भेज दिया था। पेट्रोलिंग प्वाइंट 15 और 17ए ही वह जगह हैं, जहां भारत और चीन के सैनिक एक दूसरे के सामने खड़े हुए थे। गलवान घाटी की पीपी 14 और उत्तरी पेंगोग इलाके में भी गतिरोध पैदा हुआ था। तकरीबन सभी प्वाइंट्स पर चीनी सेना ने एलएसी को पार किया।
ये भी पढ़े:IPL 2021 Point Table: जानें अंकतालिका में कौन किस पायदान पर
ये भी पढ़े: बेकाबू कोरोना पर भड़के भदौरिया, योगी सरकार को दिखाया आईना